उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Nov 19, 2017

दो कविताएँ

1. बस एक ही ठिकाना
- सीमा जैन

पर्वतों की चोटी,
सागर की तलहटी,
कई जगह थी रहने की,
छुपकर शांति से जीने की।

ईश्वर जानते थे,
सब देवों को समझते थे,
मैं कही भी जाऊँ,
इन्साँ मुझे खोज ही लेगा।

मुझे चैन से नहीं रहने देगा,
बस एक ही ठिकाना है,
जहाँ उसे नहीं आना है,
वह उसका अपना अन्तस् है।

जो बुराइयों को छोड़ते जाते,
मैं चमकने लगता हूँ,
सिर्फ उनको ही मिल पाता हूँ।

बहुत कम मुझसे मिल पाते हैं,
बाहर दौड़ते,
सबको रौंदते,
भटकते हैं।

मैं सबके पास,
पर कुछ,
मुझ तक  पहुँचतें हैं।
-0-


2. तेरे वास्ते
सूरज से आशा,
चाँद से भाषा,
शब्दों की माला,
है तेरे वास्ते।
तारों की चादर,
लहरों की पायल,
जुगनू ने रास्ते,
बनाए तेरे वास्ते।

रातों में दिए,
हाथों में लिए,
अँधेरे चीर दूँ,
मैं तेरे वास्ते।
प्यार का पल,
आज और कल,
दिल का सुकून,
बनूँ तेरे वास्ते।

तेरी आँखों में,
तेरी यादों में,
मेरा छोटा-सा घर,
तेरे दिल के रास्ते।

साँसों की डोर,
दुआओं के छोर,
कभी न खाली,
हों तेरे वास्ते।

सम्पर्क- फ्लैट न. 201, संगम अपार्टमेंट, माधव नगर, ग्वालियर-9, फोन-09479311077, 08817711033, Email- seema.jain822@gmail.com

No comments: