उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jun 18, 2012

वाह भई वाह

सवारी

थ्री इडियट्स बाइक पर जा रहे थे!
ट्रैफिक वाले ने रोका- तुम्हें मालूम नहीं तीन सवारी गाड़ी चलाना मना है।
थ्री इडियट्स में से एक बोला- मालूम है, इसलिए तो एक को घर छोडऩे जा रहे हैं!

 गाड़ी उलट गई

पप्पू की अनाज से भरी गाड़ी उलट गई। पास के खेत में काम कर रहे किसान ने उससे कहा, पप्पू बेटा परेशान मत हो। आ पहले हमारे साथ खाना खा फिर मैं तेरी गाड़ी सीधी कर दूंगा।
आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। पर मेरे पापा गुस्सा होंगे।
अरे पहले तू आ तो, किसान ने जोर देकर कहा। ठीक है, आप कहते हैं तो आता हूं। पर मुझे डर है कि पापा नाराज होंगे।
खूब जम कर खाना खाने के बाद पप्पू ने किसान का धन्यवाद अदा किया, अब मैं पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। पर पापा परेशान हो रहे होंगे।
किसान ने मुस्कराते हुए कहा, पर यह तो बताता जा कि तेरे पापा अभी होंगे कहां?
गाड़ी के नीचे, पप्पू ने जवाब दिया।

आठ का आधा...

मैडम ने कक्षा में शरारती टीटू से सवाल किया, बेटे, आप बताओ, आठ का आधा कितना
होता है...
टीटू ने तपाक से जवाब दिया, मैडम, अगर हॉरीजॉन्टली आधा करेंगे तो जीरो, और वर्टिकली आधा करेंगे तो तीन...

No comments: