
आचार्य रमेन्द्रनाथ मिश्र
44 वर्षों से अध्यापन से सम्बद्ध रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर। पूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास, प्राचीन भारतीय, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग व संकाय। पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश इतिहास परिषद, भोपाल। साहित्य, इतिहास, संस्कृति आदि पर लेखन, संपादन एवं प्रकाशन। संप्रति - अध्यक्ष, महाकौशल, मध्यप्रदेश इतिहास परिषद (1920), सदस्य छत्तीसगढ़ी राज्यभाषा आयोग छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर पता : विश्वविद्यालय परिसर रायपुर। फोन : 0771-2262636, मो. 98271 79479
रमेश शर्मा
शिक्षा - बीए, बीजे, 1983 से सक्रिय पत्रकारिता, युगधर्म रायपुर से शुरुआत, 1985 में दिल्ली प्रस्थान, वहां 1986-88 तक सुमन सौरभ पत्रिका का प्रभार, फिर दो वर्षों तक जमकर फ्रीलासिंग और नगण्य नौकरियां करते हुए 1991 में राष्ट्रीय सहारा में ठहराव मिला, राज्य बनते ही 2003 में छत्तीसगढ़ वापसी, खबरों और विश्लेषण में खास दिलचस्पी संप्रति - ब्यूरो प्रमुख, राष्ट्रीय सहारा दैनिक, छत्तीसगढ़। ईमेल : sharmarameshcg@gmail.comअंजीव पांडे

जन्म तिथि - 01.01.1968, कार्य - अमृत संदेश में बतौर संवाददाता पत्रकारिता के कैरियर में कदम रखा। पत्रकारिता को तकनीकी रूप में समझने का मौका नवभारत, नागपुर से मिला। यहां लगभग 10 वर्ष तक संपादकीय विभाग के विभिन्न डेस्क पर कार्य किया। सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकार के रूप में पहचान। युगधर्म, नागपुर तथा दैनिक भास्कर नागपुर से भी अल्प समयावधि के लिए संलग्न रहा। संप्रति- जनसत्ता, रायपुर में सिटी चीफ के पद पर कार्यरत। पता - जनसत्ता, आदर्श नगर, विधानसभा मार्ग, मोवा, रायपुर (छ.ग.) फोन (का.) 0771-2284929
ईमेल : anjeevpandey@yahoo.com
शैफाली

जया जादवानी

संजय तिवारी

संजय तिवारी के अनुसार अभी तक मानव सभ्यता ने जितने भी मीडिया माध्यमों का उपयोग किया है उनमें से अनूठा, प्रभावी और सर्वगुण संपन्न है इंटरनेट। विस्फोट.कॉम के माध्यम से वे जनहित के मुद्दों को उठाने का कार्य कर रहे हैं। पठन के लिये वे पसंद करते है रामचरित मानस, श्रीमद्भगवतगीता, योग वशिष्ठ, कर्म संन्यास, भारत की आत्मा, राग दरबारी, मुंशी प्रेमचंद, कबीर, एक वायलिन समंदर के किनारे एवं भक्ति योग सागर।
ईमेल : sanjaytiwari07@gmail.com
No comments:
Post a Comment