उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Nov 10, 2011

वाह भई वाह

भाषा

टूटू: मिटू तुम कौन- कौन सी भाषाएं बोल और लिख सकते हो?
मिटू: मैं चार भाषाएं अच्छी तरह बोल और लिख सकता हूं।
टूटू: अच्छा कौन- कौन सी।
मिटू: हिंदी, देवनागरी, हिंदुस्तानी और राष्ट्रभाषा।

निबंध

टीचर ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध
लिखने को कहा।
सभी छात्राएं अपनी- अपनी कॉपी लेकर निबंध
लिखने में जुट गई।
मगर नीता चुपचाप बैठी थी।
टीचर ने उसकी कॉपी देखी तो उस पर सिर्फ एक लाइन
लिखी थी।
बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।

चीनी

टूटू: एक राहगीर को बड़ी देर से देखने के
बाद- अंकल बुरा मत मानिएगा क्या
आप चीनी हैं
राहगीर ने कहा: नहीं मैं भारतीय हूं।
टूटू चला गया।
थोड़ी देर बाद टूटू लौटकर फिर आया
और पूछा: अंकल क्या आप चीनी हैं?
राहगीर गुस्से से: मैं भारतीय हूँ
टूटू फिर चला गया।
कुछ देर बात फिर आया
और पूछा: अंकल आप चीनी हो?
राहगीर भड़क उठा: हां
हां मैं चीनी हूं।
अब बोलो
टूटू: पर चीनी लगते तो
नहीं अंकल...।

No comments: