जल शक्ति मंत्रालय की संसदीय समिति ने मार्च 2023 की 20वीं रिपोर्ट में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग से भारत में बाँधों और सम्बंधित परियोजनाओं के व्यावहारिक जीवनकाल और प्रदर्शन का आकलन करने की व्यवस्था को लेकर सवाल किया था। वास्तव में इस सवाल का बाँधों को हटाने के विचार पर सीधा असर पड़ता; लेकिन विभाग ने जवाब दिया था- “बाँधों के व्यावहारिक जीवनकाल और प्रदर्शन का आकलन करने के लिए कोई तंत्र नहीं और, बाँध मालिकों की ओर से किसी भी बाँध को हटाने के लिए कोई जानकारी/सिफारिश प्रस्तुत नहीं की गई है।”
इस समिति ने यह भी बताया था कि केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) द्वारा संकलित बड़े बाँधों के राष्ट्रीय रजिस्टर के 2019 संस्करण के अनुसार भारत में 100 साल से अधिक पुराने 234 बाँध हैं; कुछ , तो 300 साल से अधिक पुराने हैं।
भारत में 100 साल से पुराने हटाए जा चुके बाँधों की संख्या पर विभाग ने बताया था कि सीडब्ल्यूसी में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत में ऐसा कोई बाँध हटाया नहीं गया है।
गौरतलब है कि बाँधों को बनाए रखने के लिए भारी खर्च की आवश्यकता होती है; लेकिन भारत के संदर्भ में रखरखाव को लेकर स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। ऐसी स्थिति में बाँध और भी अधिक असुरक्षित और हटाए जाने के लिए योग्य बन जाते हैं। लिहाज़ा, हमें बाँधों को हटाने के लिए एक नीति और कार्यक्रम की तत्काल आवश्यकता है।
इस मामले में संसदीय समिति की सिफारिश है - “भविष्य को ध्यान में रखते हुए, समिति विभाग को बाँधों के जीवन और संचालन का आकलन करने के लिए एक कामकाजी तंत्र विकसित करने के उपयुक्त उपाय करने की सिफारिश करती है और राज्यों से उन बाँधों को हटाने का आग्रह करती है जो अपना जीवनकाल पूरा कर चुके हैं और किसी भी विकट स्थिति में जीवन और बुनियादी अधोसंरचना के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। समिति इस रिपोर्ट की प्रस्तुति से तीन महीने के भीतर विभाग द्वारा इस सम्बंध में उठाए गए कदमों की जानकारी चाहती है।” यदि इस मामले में सम्बंधित मंत्रालय या विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की गई है, , तो उसकी जानकारी, कम से कम, सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है।
2021 में बाँधों का वैश्विक अध्ययन करने वाले राष्ट्र संघ विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं के अनुसार भारत को अपने पुराने बाँधों का लागत-लाभ विश्लेषण करना चाहिए और उनकी परिचालन तथा पारिस्थितिक सुरक्षा के साथ-साथ निचले इलाकों (डाउनस्ट्रीम) में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय पर सुरक्षा समीक्षा भी करनी चाहिए। इस रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि भले ही बाँधों को हटाने का काम हाल ही में शुरू हुआ है; लेकिन यूएसए और यूरोप में यह काफी गति पकड़ रहा है।रिपोर्ट में कहा गया है: “जीर्ण व हटाए जा चुके बड़े बाँधों के कुछ अध्ययनों से उस जटिल व लंबी प्रक्रिया का अंदाज़ा मिलता है, जो बाँधों को सुरक्षित रूप से हटाने के लिए ज़रूरी होती है। यहाँ तक कि एक छोटे बाँध को हटाने के लिए भी कई वर्षों (अक्सर दशकों) तक विशेषज्ञों और सार्वजनिक भागीदारी के साथ लंबी नियामक समीक्षा की आवश्यकता होती है। बाँधों की उम्र बढ़ने के साथ प्रोटोकॉल का एक ऐसा ढाँचा विकसित करना ज़रूरी हो जाता है, जो बाँध हटाने की प्रक्रिया का मार्गदर्शन कर सके और उसको गति दे सके।”
भारत में हटाने योग्य बाँध
केरल की पेरियार नदी पर निर्मित मुलापेरियार बाँध अब 130 साल से अधिक पुराना हो चुका है। केरल सरकार , तो इस बाँध को हटाने की वकालत कर रही है, जबकि तमिलनाडु सरकार इससे असहमत है, जबकि वह बाँध का संचालन करती है और इससे होने वाले लाभ को , तो प्राप्त करती है, लेकिन आपदा की स्थिति में हो सकने वाले जोखिम में साझेदार नहीं है। केरल सरकार द्वारा 2006 और 2011 के बीच की गई हाइड्रोलॉजिकल समीक्षा का निष्कर्ष था कि मुलापेरियार बाँध अधिकतम संभावित बाढ़ के लिहाज़ से असुरक्षित है। वर्ष 2015 में नए मुलापेरियार बाँध के चरण 1 हेतु पर्यावरणीय मंज़ूरी के लिए केरल सरकार द्वारा पर्यावरण और वन मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव में नए बाँध के निर्माण के बाद, पुराने बाँध को तोड़ने का एक अनुच्छेद भी शामिल था; लेकिन अंतरराज्यीय पहलुओं को देखते हुए प्रस्ताव को मंज़ूरी नहीं मिली।
इसी तरह, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से बार-बार पश्चिम बंगाल में गंगा नदी पर बने फरक्का बाँध को हटाने की वकालत की है। उनके अनुसार गाद-भराव, जल निकासी में अवरोध, नदियों की वहन क्षमता में कमी और बिहार में बाढ़ की संवेदनशीलता में वृद्धि के कारण इस बाँध को हटाना आवश्यक है। त्रिपुरा में किए गए अनेक शोध अध्ययन और पर्यावरण समूह त्रिपुरा स्थित डंबुर (या गुमटी) बाँध को भी हटाए जाने के पक्ष में हैं। वास्तव में, त्रिपुरा में डंबुर बाँध पर स्थापित क्षमता (15 मेगावाट) की तुलना में बिजली उत्पादन इतना कम है कि उत्तर-पूर्व पर विश्व बैंक के रणनीति पत्र (28 जून, 2006) में भी बाँध को हटाने की सिफारिश की गई थी।
मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर महेश्वर बाँध भी एक अच्छा उम्मीदवार है जो कोई लाभ नहीं दे रहा है, बल्कि इसके कई प्रतिकूल प्रभाव और जोखिम हैं।अलबत्ता, भारत में पुराने, असुरक्षित और आर्थिक रूप से घाटे में चल रहे बाँधों को हटाने की कोई नीति या कार्यक्रम नहीं है। पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा गठित पश्चिमी घाट पारिस्थितिकी विशेषज्ञ पैनल (प्रोफेसर माधव गाडगिल की अध्यक्षता में) की रिपोर्ट में की गई महत्वपूर्ण सिफारिशों में से एक बाँधों को हटाने की भी है। इस रिपोर्ट के बाद मंत्रालय द्वारा इस सम्बंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
वैसे, प्रकृति ने स्वयं कुछ बाँधों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। उदाहरण के लिए, अक्टूबर 2023 की शुरुआत में, सिक्किम में तीस्ता नदी पर हिमनद झील के फटने से 1200 मेगावाट का 60 मीटर ऊंचा तीस्ता-3 बाँध बह गया। फरवरी 2021 में एक बाढ़ ने उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन विष्णुगाड बाँध और ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना बाँध को नष्ट कर दिया था। इसी तरह जून 2013 की बाढ़ में उत्तराखंड में बड़ी संख्या में बाँधों को नुकसान और तबाही का सामना करना पड़ा था। हरियाणा में यमुना नदी पर बने ताजेवाला बैराज, उसके एवज में बनाए गए हथनीकुंड बैराज के चालू होने के बाद बाढ़ में बह गया था। अक्टूबर 2023 में, महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा पर गोदावरी नदी पर निर्मित मेडीगड्डा बैराज के छह खंभे डूब जाने से बाँध को काफी नुकसान हुआ था। केंद्र द्वारा भेजी गई बाँध सुरक्षा टीम ने बैराज के पूर्ण पुनर्वास की अनुशंसा भी की है। यदि हम असुरक्षित, अवांछित बाँधों को हटाते नहीं हैं , तो हमें ऐसी घटनाओं में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है, जिससे समाज और अर्थव्यवस्था को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
बदलती जलवायु और बाँध से बढ़ता जोखिम
जलवायु परिवर्तन के कारण तीव्र वर्षा पैटर्न बाँधों को और अधिक जोखिम भरा बना सकते हैं। ऐसे में इन्हें हटाना सबसे उचित विकल्प है। तीव्र वर्षा पैटर्न से अधिकतम वर्षा और बाढ़ की संभावना में वृद्धि हो सकती है; लेकिन बाँधों और उनकी स्पिलवे क्षमता को इतनी अधिक बाढ़ के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है। इसके लिए बाँधों की स्पिलवे क्षमता को बढ़ाने के लिए उपचारात्मक उपायों की आवश्यकता होती है जो काफी महँगा होता है, जैसा कि ओडिशा में महानदी पर हीराकुड बाँध पर किया जा रहा है। वास्तव में हीराकुड बाँध स्वतंत्र भारत के बाद बने सबसे पुराने मिट्टी के बाँधों में से एक है, जिसकी सुरक्षा का तत्काल मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। यही स्थिति दामोदर नदी के बाँधों की भी है।
वास्तव में, सभी बड़े बाँधों के लिए परिवर्तित डिज़ाइन की आवश्यकता है, जिसमें बाढ़ का आकलन, बदले हुए वर्षा पैटर्न, बाँधों की कम भंडारण क्षमता, लाइव स्टोरेज क्षमता में गाद संचय और डाउनस्ट्रीम में नदियों की कम वहन क्षमता को ध्यान में रखना आवश्यक है। इसके साथ ही बाँध की सुरक्षा का आकलन करने के लिए इसकी तुलना स्पिलवे क्षमता से की जानी चाहिए। इसके बाद स्पिलवे क्षमता बढ़ाने की व्यवहार्यता और वास्तविकता के बारे में निर्णय लेने की आवश्यकता है। इसके बावजूद जहाँ यह संभव नहीं है वहाँ बाँधों हटाने के लिए आकलन किया जाना चाहिए।गौरतलब है कि बाँध कोई प्राकृतिक समाधान नहीं हैं। जलवायु वैज्ञानिक हमें प्रकृति आधारित विकास और समाधान खोजने का सुझाव देते हैं। भारत समेत पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन, अन्याय, नदी, प्रकृति और जैव विविधता के नुकसान तथा बढ़ती आपदाओं जैसे कई परस्पर सम्बंधित संकटों का सामना कर रहा है। नदियाँ इन चुनौतियों से होकर बहती हैं, और इनकी बहाली एक शक्तिशाली प्रकृति आधारित समाधान हो सकता है। पारंपरिक आवश्यकताओं, आजीविका और सामान्य जीवन के लिए मुक्त बहने वाली नदियों की भी आवश्यकता है।
लिहाज़ा, भारत में पुराने, असुरक्षित और अवांछित बाँधों के बढ़ते जखीरे से हमारे सामने आने वाले बढ़ते जोखिमों को देखते हुए तत्काल बाँधों को हटाने के लिए एक नीति, योजना और कार्यक्रम की आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन इस ज़रूरत को और भी अर्जेंट बना रहा है। (स्रोत फीचर्स) ■
No comments:
Post a Comment