आकाश में कभी देखें! चील बहुत ऊँचाई पर उठ जाती
है। फिर पंख भी नहीं हिलाती। फिर पंखों को फैला देती है और हवा में तिरती है। वैसी
ही तिरने की दशा जब तुम्हारी चेतना में आ जाती है, तब समर्पण। तब तुम पंख भी नहीं हिलाते। तब तुम उसकी हवाओं
पर तिर जाते हो। तब तुम निर्भार हो जाते हो; क्योंकि भार संघर्ष से पैदा होता है।
भार प्रतिरोध से पैदा होता है। जितना तुम लड़ते हो उतना तुम भारी हो जाते हो, जितने भारी होते हो उतने नीचे गिर जाते हो। जितना तुम लड़ते
नहीं ; उतने हल्के हो जाते हो, जितने
हल्के होते हो उतने ऊँचे उठ जाते हो।
और अगर तुम पूरी तरह संघर्ष छोड़ दो ,तो
तुम्हारी वही ऊँचाई है, जो
परमात्मा की। ऊँचाई का एक ही अर्थ है-निर्भार हो जाना। और अहंकार पत्थर की तरह
लटका है तुम्हारे गले में। जितना तुम लड़ोगे उतना ही अहंकार बढ़ेगा।
ऐसा हुआ कि नानक एक गाँव के बाहर आ कर ठहरे। वह
गाँव सूफ़ियों का गाँव था। उनका बड़ा केन्द्र था। वहाँ बड़े सूफी थे, गुरु थे। पूरी बस्ती ही सूफ़ियों की थी। खबर मिली सूफ़ियों के
गुरु को,
तो उसने सुबह ही सुबह नानक के लिए एक कप में भर
कर दूध भेजा। दूध लबालब था। एक बूँद भी और न समा सकती थी। नानक गाँव के बाहर ठहरे
थे एक कुएँ के तट पर। उन्होंने पास की झाड़ी से एक फूल तोड़कर उस दूध की प्याली
में डाल दिया। फूल तिर गया। फूल का वजन क्या! उसने जगह न माँगी। वह सतह पर तिर
गया। और प्याली वापस भेज दी। नानक का शिष्य मरदाना बहुत हैरान हुआ कि मामला क्या
है? उसने पूछा कि मैं कुछ समझा नहीं। क्या रहस्य है? यह हुआ क्या?
तो नानक ने कहा कि सूफ़ियों के गुरु ने खबर भेजी
थी कि गाँव में बहुत ज्ञानी हैं, अब और
जगह नहीं। मैंने खबर वापस भेज दी है कि मेरा कोई भार नहीं है। मैं जगह माँगूँगा ही
नहीं, फूल की तरह तिर जाऊँगा।
जो निर्भार है वही ज्ञानी है। जिसमें वजन है, अभी अज्ञान है। और जब तुममें वजन होता है तब तुमसे दूसरे को
चोट पहुँचती है। जब तुम निर्भार हो जाते हो, तब
तुम्हारे जीवन का ढंग ऐसा होता है कि उस ढंग से चोट पहुँचनी असम्भव हो जाती है।
अहसा अपने आप फलती है। प्रेम अपने आप लगता है। कोई प्रेम को लगा नहीं सकता। और न
कोई करुणा को आरोपित कर सकता है। अगर तुम निर्भार हो जाओ, तो ये सब घटनाएँ अपने से घटती हैं। जैसे आदमी के पीछे छाया
चलती है,
ऐसे भारी आदमी के पीछे घृणा, हिंसा, वैमनस्य, क्रोध, हत्या
चलती है। हलके मनुष्य के पीछे प्रेम, करुणा, दया, प्रार्थना
अपने आप चलती है; इसलिए मौलिक सवाल भीतर से अहंकार को गिरा देने का है।
कैसे तुम गिराओगे अहंकार को? एक ही उपाय है। वेदों ने उस उपाय को ॠत् कहा है। लाओत्से ने
उस उपाय को ताओ कहा है। बुद्ध ने धम्म, महावीर
ने धर्म,
नानक का शब्द है हुकुम, उसकी आज्ञा। उसकी आज्ञा से जो चलने लगा, जो अपनी तरफ से हिलता–डुलता
भी नहीं है,
जिसका अपना कोई भाव नहीं, कोई चाह नहीं, जो
अपने को आरोपित नहीं करना चाहता, वह उसके
हुक्म में आ गया। यही धार्मिक आदमी है।(एक ओंकार सतनाम से साभार)
No comments:
Post a Comment