उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jan 1, 2021

संस्मरण- सोहराई पेंटिंग का जादू

सोहराई पेंटिंग का जादू 
-रश्‍मि‍ शर्मा

कुछ वर्ष पहले एनएच 33 पर राँची से रामगढ़ जाने वाली सड़क से गुज़री तो देखाओरमांझी बिरसा जैविक उद्यान के पास दीवारों पर बड़ी खूबसूरत पेंटिंग उकेरी गई है। इतनी खूबसूरत कि  नि‍गाहें फिर-फिर देखने को वि‍वश हो जाएँ। सोहराई पर्व तो जानती थीमगर पेण्टिंग की तरह इसे दीवारों पर उकेरा हुआ पहली बार देखा था।

उसी क्षण इच्‍छा हुई कि  इन दीवारों पर कूची चलाकर खूबसूरत बनाने वालों से मि‍लूँ और प्रत्यक्ष देखूँ कि  कैसे सधे हाथों से दीवारों पर रंग-बि‍रंगी आकृति उकेरी जाती है।

हमारे झारखण्ड में सोहराई पर्व दीपावली के दूसरे दि‍न मनाया जाता है। बचपन की याद है कि  दीपावली की दूसरी सुबह... यानी सोहराई के दिन जानवरों को सजाकर उन्मुक्त विचरने के लिए छोड़ दिया जाता था।

उस वक़्त सोहराई पेण्टिंग तो नहीं जानती थीमगर आसपास के घरों में दूधी मि‍ट्टी से दीवारों पर आकृति‍याँ बनाते देखा था घरों में। कई घरों में भिंडी के डंठल वाला हि‍स्‍सा काटकर उसे रंग में डूबोकर दीवार पर फूल-पत्तियाँ उकेरी जातीं। कई दीवारों पर तो उँगलियों से ही इतनी सजीव चि‍त्रकारी होती थी कि  मिट्टी के घर खिल उठते थे।

बचपन की यादों को ताज़ा करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों समेत रेलवे स्टेशन में भी सोहराई पेंटि‍ग नज़र आने लगी। सरकार स्थानीय कला को बढ़ावा दे रहीयह सोचकर बहुत अच्छा लगा।

कुछ लोगों से पता कि या तो जानकारी मिली कि  दीपावली के आसपास हजारीबाग के कुछ गाँवों में जाने पर वहाँ की दीवारों पर रंग उकेरते कलाकार मि‍ल जाएँगे।

देखने की जि‍ज्ञासा तो जबरदस्‍त थीइसलिए दीपावली के दूसरे दि‍न कुछ साथि‍यों के साथ एकदम सुबह नि‍कल पड़ी राँची से हजारीबाग की ओर। हजारीबाग से करीब 35 कि लोमीटर दूरी पर स्‍थि‍त है भेलवाड़ा गाँवजहाँ की पार्वती देवी सोहराई की मँजी हुई कलाकार है।

हमारे एक साथी पहले भेलवाड़ा जा चुके थेइसलिए सुबह करीब ग्‍यारह बजे हम लोग भेलवाड़ा गाँव में पार्वती देवी के घर के सामने खड़े थे। मैं तो उनके घर के बाहरी दीवार की ख़ूबसूरत कलाकृति देखकर ही पागल हुई जा रही थी।

वि‍भि‍न्‍न प्रकार के फूल-पत्तों के साथ जानवरों की आकृति से पूरी दीवार रंगी हुई थी। सफ़ेदकालाहल्‍का पीला और कत्‍थई या मि‍ट्टी के रंग का प्रयोग कर सभी आकृति‍याँ बनाई गई थीं। आकृति‍यों में स्‍पष्‍ट नज़र आ रहा था घोड़ासाँपमछली और कई अनचीन्‍हे-से जानवर एवं फूल-पत्तियाँ।

हमारे साथ गये लोग पार्वती देवी को तलाशने लगे और मैं रंगों और पेंटिंग की दुनि‍या में खो गई। फटाफट कई एंगल से तस्‍वीरें नि‍कालने लगी।

पार्वती देवी अपनी गाय-बकरि‍यों को लेकर चराने गई थी। पड़ोस के एक आदमी को कहकर उनको अपने आने की ख़बर भि‍जवाई और हमलोग सोहराई पेंटिंग देखने में डूब-से गए। कहना न होगाकि  खपरैल घर भी इन रंगों और आकृति‍यों से इस क़दर खूबसूरत लग रहा था कि  आज के टेक्‍सचर भी इसके आगे कुछ नहीं।

कुछ देर में ही पार्वती देवी आ गईं और उन्‍होंने घर के अंदर का दरवाज़ा खोला। हालाँकि  बाहरी कमरा खुला थाजि‍स पर एक खाट बिछी हुई थी। बुलाए जाने से पहले उनका पड़ोसी इतनी मेहमानवाज़ी नि‍भा गया कि  हमें घर के अंदर बि‍ठा दि‍या था। यह सम्मान भी गाँवों में ही मिलता है। शहर में अनजान लोगों को कोई घर के कमरे में नहीं बिठाता।

मगर हम लोगों को बैठना कहाँ थाहमें तो पेंटि‍ग की बारीकी देखनी और समझनी थी। यह सब बि‍ना पार्वती देवी के आए संभव नहीं था। उनके आने तक मैंने आसपास के जमा हुए लोगों से इतनी जानकारी प्राप्‍त कर ली कि  गाँव की आबादी करीब दौ सौ की हैजि‍नमें कुछ घर करमाली और अधिकतर कुर्मी महतो के हैं। यह भी देश के सामान्‍य गाँव की ही तरह है मगर अब इस गाँव की पहचान सोहराई आर्ट बन गया है। गाँव के अधिकतर घरों में सोहराई पेंटिंग होती हैमगर पार्वती देवी ने सोहराई को अंतरराष्‍ट्रीय पहचान दी है।

अब हमलोग पार्वती देवी के आँगन में पहुँच गए। चारों तरफ़ की दीवार पर पेंटिंग की हुई थी। सामने गोहाल थाजि‍समें बकरी और गाय बँधी थी। लि‍पाई कर मि‍ट्टी की दीवारों को चि‍कना कर दि‍या गया था और उसके ऊपर कलाकारी की गई थी।

'कि न रंगों का प्रयोग कर आकृति‍याँ उकेरती हैं आप?' इस सवाल पर जवाब में पार्वती देवी ने बताया कि 

केवल प्राकृति‍क रंगों का ही इस्‍तेमाल करती हैं वह।

पेंटिंग करने की प्रक्रिया में दीवारों को पहले गोबर से लीपा जाता है। इसके बाद नागरी मि‍ट्टी से उसकी पुताई कर एक तरह से कैनवास बना दि‍या जाता है। फि‍र हाथों के इस्‍तेमाल से वि‍भि‍न्‍न आकृति‍याँ बनाने लगती हैं दीवारों पर।

यह हुनर उन्‍हें वि‍रासत में मिला है। कहती हैं कि  जब वे बारह साल की थीतभी अपनी माँ से यह सब कुछ सीखा था। सोहराई पेंट करके वह घोड़ाखरगोशकदंब के पेड़ और फूल-पत्तियाँ उकेरती हैं दीवार पर।

मैंने सोहराई पेंटिंग में हाथीसाँपमोर और हरि‍ण की भी आकृति देखी थीमगर पार्वती देवी ये सब आकृति‍याँ नहीं बनातीं। क्‍योंपूछने पर कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाईं। बस इतना कहा कि  हमें शुरू से ही मना कि या गया हैइसलि‍ए नहीं बनाते। कई कलाकार दूसरे रंगों का भी इस्‍तेमाल कर लेते हैंमगर हम केवल प्राकृति‍क रंग का ही उपयोग करते हैं।

जाहिर हैमन में उठा सवाल होंठो पर आ गया-'रंग कहाँ से लाती हैं?'

'अलग-अलग रंगों की मि‍ट्टी होती हैजि‍से चरही से दस कि लोमीटर दूर सदरा गाँव से लाया जाता है। कालीपीली और गेरूआ मि‍ट्टी को पीसकर पहले चलनी से चालकर फुलाने के लिए छोड़ दि‍या जाता है। उसके बाद उस मि‍श्रण में गोंद मि‍लाकर रंग तैयार कि या जाता है।'

सोहराई कला का इति‍हास तलाशने की कोशि‍श कीतो पता चला कि  इस क्षेत्र के इस्को पहाड़ियों की गुफाओं में आज भी इस कला के नमूने देखे जा सकते हैं। इसका प्रचलन हजारीबाग जिले के बादम क्षेत्र में आज से कई वर्ष पूर्व शुरू हुआ थाजि‍से बादम राजाओं ने काफ़ी प्रोत्साहित कि या।

आदिवासी संस्कृति में इस कला का महत्त्व जीवन में उन्नति से लगाया गया थातभी इसका उपयोग दीपावली और शादी-विवाह जैसे अवसरों पर कि या जाता थाजिससे कि  धन और वंश दोनों की वृद्धि हो सके।

पार्वती देवी के बताने से याद आया कि  'कोहबरकी प्रथा अब भी कई परि‍वारों में हैजहाँ शादी के बाद दूल्हादुल्‍हन को एक कमरे में ले जाया जाता है।

कमरे की दीवार पर रंगों से कुछ आकृति‍याँ बनाई जाती थींजि‍समें फूल-पत्तेजानवर और कई बार दुल्‍हन की डोली लि‍ये कहार की आकृति भी होती थी। मैंने कई शादि‍यों में देखा है इस प्रथा को निभाते। कोहबर के आगे दूल्हा-दुल्‍हन बैठकर अँगूठी छुपाने-ढूँढने का खेल खेलते हैं और दुल्‍हन की सहेलि‍याँ दूल्हे के साथ चुहल करती है।

पता लगा कि  बादम राज में जब कि सी युवराज का विवाह होता था और जिस कमरे में युवराज अपनी नवविवाहिता से पहली बार मिलता थाउस कमरे की दीवारों पर उस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ चिह्न अंकि त कि ए जाते थे और कि सी लिपि का भी इस्तेमाल कि या जाता था जिसे वृद्धि मंत्र कहते थे।

बाद के दिनों में इस लिपि की जगह कलाकृतियों ने ले ली और फूलपत्तियाँ एवं प्रकृति से जुड़ी चीजें उकेरी जाने लगीं। कालांतर में इन चिह्नों को सोहराई या कोहबर कला के रूप में जाना जाने लगा। धीरे-धीरे यह कला राजाओं के घरों से निकलकर पूरे समाज में फैल गई। राजाओं ने भी इस कला को घर-घर तक पहुँचाने में काफ़ी मदद की।

कहा जाता है कि  यह-यह कला हड़प्‍पा संस्‍कृति‍ की समकालीन है। इसका प्रयोग वि‍वाह के बाद वंश वृद्धि और दीपावली के बाद फ़सल वृद्धि के लि‍ए इस्‍तेमाल करते हैं। मान्‍यता है कि  जि‍स घर के दीवार पर कोहबर और सोहराई की पेंटिंग होती हैंउनके घर में वंश और फ़सल की बढ़त होती है।

पार्वती देवी बताती हैं कि  इस कला के बदौलत वह वि‍देश घूम आई और इन सबके पीछे बुलू इमाम का हाथ हैजो तीन दशकों से ज़्यादा वक़्त से इस कला को मुकाम देने की कोशिश में जुटे हैं।

पार्वती की आँखों में वि‍देश में कला प्रदर्शन कर लौटने की चमक तो हैमगर नि‍यमि‍त आमदनी नहीं होने का मलाल भी है। कहती हैं–'नाम तो मि‍ला हमेंमगर रोजगार नहीं। अगर सरकार इस कला को सहेजती हैतो परंपरा जीवि‍त रहेगीवरना खत्‍म हो जाएगी।'

बात करते-करते हम बाहर नि‍कल आए। साथ में कुछ तस्‍वीरे ले ही रहे थी कि  दूर से एक झक सफेद कपड़ों में झुकी कमर को लाठी का सहारा देकर हमारी ओर आती एक स्‍त्री दि‍खी। वह पार्वती की 80 वर्षीया माँथी। पास आने पर बताया कि  नदी में नहाने गईं थी और वहीं से लोटे में पानी भरकर ला रही हैं।

बातचीत में वह तनिक रुष्‍ट लगीं। 'सबलोग आते हैं देखने मगर कोई पैसा देने नहीं आता। कैसे चलेगा हमारा काम।'

हमने उनकी कुछ मदद तो कीमगर इस तरह की थोड़ी-बहुत आर्थिक मदद से काम नहीं चलेगा उनकाहम जानते थेपरंतु ज़्यादा कुछ तुरन्त कर पाना हमारे लिए भी संभव नहीं था।

पार्वती देवी वहा से उठाकर हमें घर के दूसरे हि‍स्‍से पर ले गईं। वहाँ देखा कि  सोहराई कला को कपड़े पर उतारा जा रहा है। कपड़े की तह लगाकर रंगीन मोटे धागे से सि‍लाई कर वैसी ही आकृति‍ उकेरी जा रही हैजैसी दीवारों में है। इसे इधर 'लेदराकहते हैजि‍से बि‍छाने या ओढ़ने के काम में लि‍या जाता है। समझि‍ए कि  दोहर का ही एक रूप है।

पार्वती ने बताया कि  इसकी माँग हैइसलि‍ए हमलोग लेदरा में पेंटि‍ग करने लगे हैं। इससे कुछ पैसे की आमदनी हो जाती है। एक तरह से काथा स्‍टि‍च जैसा ही लग रहा था देखने में और सुंदर भी।

देर हो चुकी थी और हमलोगों को राँची वापस भी आना था। हमें लौटने का उपक्रम करते देख पार्वती ने थोड़ी उदासी के साथ कहा-'हमलोग तो एक बार में ही पूरी आकृति‍ दीवार पर उकेर देते हैंमगर आने वाली पीढ़ी पता नहीं इसे सहेज पाएगी कि  नहींअब तो घर भी पक्‍के बनने लगे हैं। कहाँ उकेरेंगे इसे और सीखेगा कौन?'

फिर धीमे स्‍वर में कहा–'अबकी आइएगा तो पुराने कपड़े लेते आइएगा। हमारे लेदरा बनाने के काम आएगा।'

जाने दोबारा कब जाना होमगर एक कसक लिये हम लौटे कि  इतनी सुंदर कला कहीं गुम न हो जाए। यह ठीक है कि  इन दि‍नों रेलवे स्‍टेशनशहर की कई दीवारों और एयरपोर्ट पर हमें सोहराई पेंटि‍ग दि‍ख रहा हैजो नजरों को खूबसूरत तो लगता ही है और देश-वि‍देश में भी ख्‍यात हो गया है। मगर जब तक इसे रोज़गार से नहीं जोड़ा जाएगायुवा पीढ़ी इसे अपनाएगी नहीं। वॉल पेंटि‍ग से नि‍कालकर सोहराई को कैनवास और कपड़ों पर उतारने के प्रयास में ज़्यादा ध्‍यान देने की आवश्‍यकता हैताकि  मिथिला पेंटिंग की तरह इसका बाज़ार बन सके।

राँचीझारखंड, rashmirashmi@gmail. com

2 comments:

RITA GUPTA said...

बहुत बढ़िया जानकारी दी है आपने

Sudershan Ratnakar said...

रोचक ,ज्ञानवर्धक आलेख।