उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Dec 18, 2017

प्रेरक

खुद को हर दिन बेहतर बनाइए
रोज़ एक मेंढक खाइए 
ऊपर वाली लाइन पढ़कर चौंकिए नहीं। सुबह उठने पर आपको सबसे पहला काम यही करना है- आपको एक मेंढक खाना है।
ओह! तो आप भी मेरी तरह शाकाहारी हैं- कोई बात नहीं-  फिर भी आप सुबह-सुबह एक मेंढक खा सकते हैं।
शायद मार्क ट्वेन ने ही यह कहा था, ‘यदि आपका दिन का सबसे पहला काम एक मेंढक खाना है तो बेहतर होगा कि इसे आप सुबह उठते ही कर लें। और यदि आपको दो मेंढक खाने हों तो उनमें से बड़े वाले मेंढक को पहले खाना सही रहेगा।
सुबह उठकर मेंढक खाने का तात्पर्य यहाँ दिन में सबसे पहले उस काम को पूरा कर देना है जिसे आपको मजबूरी में करना है। आप यह काम बिल्कुल भी नहीं करना चाहते। लेकिन आपको यह काम हर हाल में जल्द-से-जल्द करना है। यह वह काम है जिसे आज करने का संकल्प लेकर आप रात में सोए थे।
मेंढक खाने का अर्थ यह है कि आपको इसे हर हाल में करना है अन्यथा मेंढक आपको खा जाएगा- मतलब आप पूरा दिन इसे टालते रहेंगे और काम नहीं हो पाएगा। लेकिन अपना मन मारकर, अपने कलेजे पर पत्थर रखकर, कुछ समय के लिए टिके बैठे रहकर, कुछ देर के लिए दुनिया और दोस्तों से खुद को काटकर यदि आपने यह काम पूरा कर लिया तो आपके ऊपर से बड़ा बोझ उतर जाएगा। आप खुद को हल्का महसूस करेंगे। आपका पूरा दिन अच्छे से बीतेगा। आपमें यह भावना उत्पन्न होगी कि आपने कुछ अचीव कर लिया है और आप चाहें तो और भी कठिन काम कर सकने में सक्षम हैं।
आप इन मेंढकों की पहचान कैसे करेंगे?
यह बहुत आसान है। अपने काम को इन कैटेगरीज़ में बाँट लीजीए-
- वे काम जिन्हें आप करना चाहते हैं और जिन्हें करना ज़रूरी है।
- वे काम जिन्हें आप करना चाहते हैं लेकिन जिन्हें करना ज़रूरी नहीं है।
- वे काम जिन्हें आप नहीं करना चाहते पर जिन्हें करना ज़रूरी भी नहीं है।
- वे काम जो आप करना नहीं चाहते, लेकिन जिन्हें करना बहुत ज़रूरी है।
मेंढक वे काम हैं जिन्हें आप बिल्कुल भी नहीं करना चाहते लेकिन जिन्हें करना बहुत ही ज़रूरी है। इनका कोई आल्टरनेटिव नहीं है। ये काम आपको ही करने हैं। कोई दूसरा इसमें आपकी मदद नहीं करेगा।
किसी भी ज़रूरी काम को करने में हम टालमटोल इसलिए करते हैं कि हममें उसे करने की इच्छा नहीं होती या पर्याप्त मोटीवेशन नहीं होता या हमें वह बहुत कठिन लगता है। हमें हमेशा यही लगता है कि हम किसी दिन वक्त निकालकर उसे जैसे-तैसे पूरा कर लेंगे लेकिन वह दिन कभी नहीं आता। हमें उसे हर हाल में जल्द-से-जल्द पूरा करना है लेकिन उसे करना टलता रहता है। डेडलाइनें हमारे सर पर सवार हो जाती हैं। ऐसे में यदि हम झक मारकर वह काम कर भी लेते हैं तो वह इम्प्रैसिव नहीं होता। उसे देखकर कोई हमारी तारीफ़ नहीं करता।
इसलिए हर दिन सुबह-सुबह एक मेंढक खाने की आदत डाल लीजिए। शुरुआत में यह काम बहुत कठिन लगेगा। लेकिन जैसे-जैसे आप यह काम करते जाएंगे, आपको अच्छा लगने लगेगा और आपके काम में और जीवन में अभूतपूर्व सुधार आएगा। आप हर दिन बेहतर बनते जाएंगे।
तो कल से शुरुआत करें। (हिन्दी ज़ेन से)

No comments: