मासिक वेब पत्रिका उदंती.com में आप नियमित पढ़ते हैं - शिक्षा • समाज • कला- संस्कृति • पर्यावरण आदि से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आलेख, और साथ में अनकही • यात्रा वृतांत • संस्मरण • कहानी • कविता • व्यंग्य • लघुकथा • किताबें ... आपकी मौलिक रचनाओं का हमेशा स्वागत है।

Nov 12, 2019

कुछ रात जगिए ज़रा

कुछ रात जगिए ज़रा

- सलिल सरोज

क़त्ल कीजिए और हँसिए ज़रा
इस हसीन शहर में बसिए ज़रा

बाँहों में कैद दरिया तो घुट गया
अब दो बूँद पानी को तरसिए ज़रा 

बेवक़्त बरसात होके दूजों तबाह किया
कभी अपने आँगन में भी बरसिए ज़रा 

सुना बहुत ख़ौफ़ में ज़माने में आपका
फिर तबियत से खुद पे भी गरजिए ज़रा

सब काम तो खुदा ही नहीं कर देगा 
आप भी हुज़ूर कुछ रात जगिए ज़रा

सम्पर्कः B- 302 तीसरी मंजिल, सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट, मुखर्जी नगर, नई दिल्ली-110009,   E-mail:salilmumtaz@gmail.com

No comments:

Post a Comment