उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Apr 1, 2022

बाल कविताः मैं भी झूमूँ गाऊँ

- श्याम सुन्दर श्रीवास्तव 'कोमल'


गीत सुनाते पंछी प्यारे,

भौंरे गाएँ गाना ।


मोर नाचता पंख पसारे,

देखो दृश्य सुहाना ।

 

फूल खिले हैं रंग-बिरंगे,

जो सुगंध फैलाते ।

मधु पराग के लोभी भौंरे,

हैं उन पर मँडराते ।

 

आम बौर की भीनी-भीनी,

खुशबू सबको भाती ।

और डाल पर काली कोयल,

गीत सुरीले गाती ।

 

मेरा भी यह मन करता है,

मैं भी झूमूँ गाऊँ ।

कोयल से स्वर और मोर से,

मैं पद-ताल मिलाऊँ ।


सम्पर्कः व्याख्याता- हिन्दीअशोक उ.मा. विद्यालयलहारभिण्ड, (म०प्र०)

1 comment:

Mita Das said...

उम्दा