उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jul 1, 2023

प्रेरकः लौटा लाइए अपने भीतर का बचपन

 - निशांत

कभी-कभी छत पर बनी सिंटेक्स की टंकी की हालत जाँचने के लिए ऊपर चढ़ना पड़ता है. इसमें दिक्कत यही है कि ऊपर जाने के लिए सीढ़ियाँ नहीं बनाई गयीं हैं और बाँस की बनी नसैनी की मदद लेनी पड़ती है. इस नसैनी की हालत खस्ता है और कुछ पायदान भी गायब हैं. बीच के पायदानों के बाँस चटक गए हैं और उनको थामने वाली कीलें जंग से कमज़ोर हो चलीं हैं। इस नसैनी का उपयोग करना बेहद खतरनाक है. पैर रखने पर यह कभी भी भसक सकती है और चढ़ने/उतरनेवाले को बड़ी चोट आने की पूरी संभावनाएँ हैं; फिर भी मैं अमूमन दो-एक महीने में एक बार तो इसका उपयोग बेखटके करता आ रहा हूँ।

ऐसा ही कुछ मैं बहुत सी दूसरी चीज़ों के साथ भी करता हूँ। कई दफा पुराने दफ्तर की लिफ्ट अटक जाने पर उसे ताक़त लगाकर खोलता था और दो तलों के बीच से निकलकर बाहर आ जाता था. जानता हूँ कि ऐसे काम बेहद खतरनाक हैं; पर दिल बहुत से खतरे उठाने की इज़ाज़त बेहिचक दे देता है। दिल कहता है, “अभी तो मैं जवान हूँ, मुझे किसी चीज़ से खौफ़ खाने की क्या जरूरत है!”

मैं नई चीज़ें करने से नहीं कतराता। कुछ नहीं जानते हुए भी मैंने कम्प्यूटर और बहुतेरी मशीनों को खोलकर देखा और दुरुस्त करके ही दम लिया। करेंट तो मुझे इतनी बार लग चुका है कि इसका कोई हिसाब ही नहीं है। जब छोटा था तब आठ-नौ सीढ़ियाँ एक साथ कूदकर उतरने में अपनी शान समझता था। अभी कुछ दिनों पहले ऐसा करके देखा तो समझ में आ गया कि ऐसे ‘करतब’ मुझे अब शोभा नहीं देते। इसके बावजूद मैं ऐसी बहुत सी चीज़ें करके देखता हूँ , जिनमें मुझे चोट लगने का अंदेशा होता है। जितने ज्यादा मैंने खतरे उठाए हैं, उतना अधिक ही मैं चीज़ों को और दुनिया को समझ पाया हूँ। खतरे उठाने से मेरा मतलब है नपे-तुले रिस्क के साथ नए काम करके देखना। गाड़ी मैं बहुत सावधानी से चलाता हूँ। कभी हड़बड़ी नहीं करता और मध्यम गति पर ही वाहन चलाता हूँ; क्योंकि यह मेरे और सभी के हित में है।

खैर…खतरे उठाने वाले बहुत से काम हम सभी अपने बचपन में करते थे। पेड़ों पर चढ़ना, झाड़ियों में घुसना, अंगारों से खेलना, खंडहरों में घुस जाना- कुछ तो कौतूहलवश और कुछ जोश में आकर हम खुद को खतरे में डालकर भी नया सीखते थे।

बड़े होने पर हमने यह सब करना बंद कर दिया। इसके पीछे कई कारण थे। सबसे बड़ी वज़ह तो यह थी कि हमें सिद्धांततः बहुत सी बातें समझ में आने लगीं; इसलिए उन्हें आजमाकर परखने की जरूरत ख़त्म हो गई। एक और अहम वज़ह यह भी रही कि हर चीज़ को करके देखने के लिए हमने जितने दर्द सहे उनके एवज में हमें कुछ कीमती चीज़ नहीं मिली। नतीज़तन, हम अपना बचाव करना सीख गए।

इस सबसे एक नुकसान हुआ- हम तो खुद को महफूज़ रखने में कामयाब रहे;  पर खतरे उठानेवाले फायदे में रहे। जिन व्यक्तियों ने यथास्थितिवाद को उचित माना उनकी दुनिया वहीं थम गई। मुश्किल तो यह है कि वे समझ ही नहीं पाते कि दूसरे उनसे आगे क्यों निकल गए। यहाँ मैं यह स्पष्ट कर दूँ कि दूसरों से आगे निकलने के मेरे मापदंड कुछ अलग हैं। मैं उस व्यक्ति को दूसरों से आगे मानता हूँ, जो हर पल कुछ-न-कुछ सीखता और आतंरिक विकास करता रहता है। दूसरों से ज्यादा कमाई करना या अधिक धन जुटा लेना, आगे बढ़ने या बड़े होने का बड़ा लचर पैमाना है।

इस तरह मैं अपनी दुनिया को हमेशा घूमती-डोलती देखना चाहता हूँ। मैं अपनी नौका किनारे के खूँटे से बँधी नहीं देख सकता। किसी बड़े आदमी ने कहा भी है - “नौकाएं किनारे पर सबसे सुरक्षित होती हैं; लेकिन नौकाओं को किनारे पर बाँधने के लिए नहीं बनाया जाता।” आप भी अपनी नौका को किनारे पर कूड़ा-कचरा भरता नहीं देखना चाहेंगे।

ग्रीक दार्शनिक अनाक्सागोरस ने कहा था, “हाथों की उपस्थिति के कारण ही मनुष्य सभी प्राणियों में सर्वाधिक बुद्धिमान है।” चीज़ों को बेहतर तरीके से उठाने और थामने की हमारी योग्यता हमें अपने परिवेश में सबसे आगे रखती है। अपने अँगूठे और उँगलियों की मदद से हम दाना चुनने से लेकर हथौड़ा पीटने जैसे काम बखूबी अंजाम देते हैं और हमारा दिमाग इस तथ्य को जानता है कि हमें कौन- सा काम किस तरह करना है। अपने दिमाग को प्रशिक्षित करने के लिए हमें बचपन से ही विविधतापूर्ण काम करके देखने चाहिए।

कुछ भी नया करते समय भीतर से भय का स्वर उठता है। इस भय का सामना करना किसी भी उम्र में सीखा जा सकता है। खुद को यह बार-बार कहने की ज़रूरत है, “हाँ, मुझे चोट लग सकती है; पर एक बार करके देखने में क्या हर्ज़ है?”, “इसे करके देखना चाहिए”, “यह इतना मुश्किल भी नहीं लगता कि मैं कर न सकूँ”, “करके देखते हैं, ज्यादा-से-ज्यादा नाकामयाब ही तो रहेंगे!”

मेरे दोनों बच्चे दिए की लौ छूने के चक्कर में उँगलियाँ जला चुके हैं। बेटे ने तो एक बार सब्जी मार्केट में गैस बत्ती की रक्त-तप्त जाली को ही पकड़कर मसल दिया। दोनों ने ऐसे कई काम कई बार किए और उन्हें चुप कराने में हमें नानी याद आ गई, लेकिन यह उनके लिए बड़ा सबक था। ढाई साल की बिटिया अब बहुत होशियार है और जलते दिए/मोमबत्ती/अगरबत्ती से दूरी बनाकर चलती है। बच्चों को बिस्तर से नहीं गिरने देने के हर संभव प्रयास करने के बाद भी अभी भी कोई-न-कोई किनारे से टपक जाता है। एक मिनट का रोना, कभी तो झूठमूठ कर, फिर वही धमाचौकड़ी चालू। पहले तो मैं इन चीज़ों से बहुत घबरा जाता था; पर अब यह जान गया हूँ कि गिरना-पड़ना-जलना उनकी विकासयात्रा का अनिवार्य चरण हैं, बस इनकी पुनरावृत्ति न हो और हमेशा अहतियात बरता जाए।

हम मनुष्य सभी प्राणियों में सर्वाधिक तेजी से सीखते हैं। अपनी गलतियों से सबक लेने में हमें महारत हासिल है। हमने अपनी भौतिक सीमाओं का अतिक्रमण करना सीख लिया है, केवल मानसिकता ही हमें अक्सर पीछे धकेल देती है। प्रयोगधर्मिता मनुष्यों का बहुत महत्त्वपूर्ण गुण है। यही सफल व्यक्ति को असफल से पृथक् करता है। दफ्तर में पिछले दस सालों से काम करने के नाते मैं जानता हूँ कि जो व्यक्ति प्रयोगधर्मी होता है, वह कार्यकुशल भी होता है और अपने कार्य का बेहतर निष्पादन करता है। यह बात और है कि ऐसे व्यक्ति पर और अधिक कार्य लाद दिया जाता है और वह बहुधा अपने काम के साथ-साथ कुछ निठल्लों का काम भी निपटाता रहता है; लेकिन इस मुद्दे पर बात करना विषयांतर हो जाएगा। सारी बात का लब्बोलुआब यह है कि नए प्रयोग और नई चीज़ें करके देखते रहना हमें आगे ले जाता है और यथास्थितिवादी बने रहना जड़ बना देता है।

लौटा लाइए अपने भीतर अपना बचपन… जब आप जिज्ञासा एवं ऊर्जा से भरपूर थे और कुछ भी नया देखने-करने के लिए आपको किन्हीं प्रेरक पोस्टों की जरूरत नहीं पड़ती थी।

डिस्क्लेमर : जानबूझकर खतरे मोल न लें और अपने बच्चों को खतरनाक चीज़ों से दूर रखें। मैं सीढ़ी का सुरक्षित विकल्प तलाश रहा हूँ  (हिन्दी ज़ेन से )  ■■

No comments: