एक छोटी-सी चिड़िया जानती है संख्या
छोटी से
बादामी रंग की फुर्तीली हमिंगबर्ड लंबे प्रवास के लिए जानी जाती है;
लेकिन हाल ही में इनकी एक और विशेषता का पता चला है। वे रसदार फूलों को क्रम
अनुसार याद रखने की क्षमता भी रखती हैं। यानी वे यह पता लगा सकती हैं कि किस स्थान
पर पहले फूल खिलने वाले हैं और कहाँ उसके बाद। वैसे तो संख्या क्रम की ऐसी समझ
काफी सरल लगती है; लेकिन यह एक जटिल कौशल है, जिसकी मदद से हमिंगबर्ड को भरपूर मकरंद वाले फूलों के बीच आसान रास्ता
याद करने में मदद मिलती है। शोधकर्ताओं को पहली बार किसी जंगली कशेरुकी जीव में इस
क्षमता का पता चला है।
प्रयोगशाला
में प्रशिक्षित कई जीव,
जैसे चूहे, गप्पी और बंदर चीज़ें गिन सकते हैं
और यह भी समझ सकते हैं कि किसी क्रम में कोई चीज़ कहाँ फिट होती है; लेकिन प्राकृतिक स्थिति में इस क्षमता तथा इसके उपयोग के बारे में ज़्यादा
कुछ मालूम नहीं था।
इसके
लिए युनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज़ की जीव विज्ञानी सुज़न हीली और उनके सहयोगियों ने
हमिंगबर्ड (Selasphorusrufus) के नर
को अध्ययन के लिए चुना। ये सिर्फ 8 सेंटीमीटर लंबे होते हैं और इनके भोजन के
क्षेत्र अच्छी तरह से परिभाषित होते हैं और उन्हें अपने इलाके के भूगोल का भी
अच्छा ज्ञान होता है। इसके अलावा ये पक्षी एक रसीले फूल से दूसरे तक जाने के लिए
कार्यक्षम मार्ग का उपयोग करते हैं।
इस तरह
से मार्ग बनाने की क्षमता ने शोधकर्ताओं को काफी प्रभावित किया। क्या वे यूँ ही एक
लक्ष्य से दूसरे लक्ष्य की ओर जाते हैं या फिर वे यह काम एक क्रम में करते हैं? इसका पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने उत्तरी अमेरिका के पथरीले पहाड़ों में
फीडर्स (भोजन के पात्र) रखे, जिनमें मकरंद जैसा रस था। यह
प्रयोग मई के महीने में किया गया जब हमिंगबर्ड्स उस क्षेत्र में आना शुरू करते
हैं। शोधकर्ताओं ने देखा कि भोजन के लिए पक्षी एक विशेष फीडर का ही उपयोग करता है
और अन्य पक्षियों से अपने इलाके की रक्षा भी करता है। ऐसे पक्षियों को पकड़कर चिह्नित कर दिया गया। ऐसे 9 चिह्नित पक्षियों को कृत्रिम
फूल से भोजन प्राप्त करने का प्रशिक्षण दिया। कृत्रिम फूल और कुछ नहीं पीले फोम की
एक चकती थी जिसके बीच में एक नली में मकरंद भरा था।
पक्षियों
में संख्या क्रम की समझ को देखने के लिए शोधकर्ताओं ने 10 एक जैसे कृत्रिम फूलों
को पंक्तिबद्ध किया। उन्होंने पहले फूल में रस डाला और देखा कि हमिंगबर्ड किस फूल
की ओर जाते हैं। सभी पक्षी समान रूप से पहले फूल की तरफ ही गए। कभी-कभार वे अन्य
फूलों को भी देख लेते थे कि कहीं उनमें रस तो नहीं है।
इसके
बाद टीम ने फूलों को पुन:व्यवस्थित करना शुरू किया, ताकि पक्षियों को
न पता लग सके कि किस फूल में रस है। इसके बाद भी पक्षियों ने पंक्ति में पहला फूल
चुना जिससे पता चलता है कि उनमें ‘पहले’ की समझ है। इसके बाद जब टीम ने पूरे
प्रयोग को फिर से दोहराया और पंक्ति में, उदाहरण के लिए
तीसरे फूल, में रस डाला। तब उन्होंने पाया कि सभी पक्षी सीधे
तीसरे फूल की ओर जा रहे हैं। इससे पता चलता है कि वे पंक्ति में तीसरे फूल को
पहचानते थे।
प्रोसीडिंग्स
ऑफ दी रॉयल सोसाइटी बी में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इस
अध्ययन से पता चलता है कि हमिंगबर्ड्स में संख्या क्रम की समझ होती है और वे इसे
कुशलता से भोजन की तलाश के लिए उपयोग करते हैं। वैसे यह प्रयोग इस संभावना को
निरस्त नहीं करता कि भोजन की तलाश के लिए विभिन्न पक्षी विभिन्न रणनीतियों का
उपयोग करते हों।(स्रोत फीचर्स)
No comments:
Post a Comment