चिड़ियाघर में बाघिन कोरोना संक्रमित
वाइल्डलाइफ
कंज़र्वेशन सोसायटी ने हाल ही में घोषणा की है कि न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर
ब्रॉन्क्स ज़ू की एक 4-वर्षीय
बाघिन (नादिया) कोविड-19 पॉज़िटिव निकली है। गौरतलब है कि
न्यूयॉर्क अत्यधिक संक्रमित क्षेत्र है।
यह मलायन बाघिन, बिल्ली कुल के छ: अन्य साथियों (जिनमें
नादिया की एक बहन, दो अमूर बाघ और तीन अफ्रीकी शेर शामिल
हैं) के साथ सूखी खांसी से पीड़ित थी। हालांकि इन अन्य प्राणियों की जांच नहीं की
गई है किंतु ज़ू के अधिकारी मानकर चल रहे हैं कि ये सब SARS-CoV-2 से संक्रमित हैं जो कोविड-19 का कारण है।
दरअसल, इस बाघिन की जांच ऐहतियात के तौर पर की गई
थी और अधिकारियों की कहना है कि उन्हें इस बाघिन के अध्ययन से जो भी जानकारी
मिलेगी वह कोरोनावायरस से हमारी विश्वव्यापी लड़ाई में मददगार ही होगी।
वाइल्डलाइफ
कंज़र्वेशन सोसायटी का मत है कि चिड़ियाघर का एक कर्मचारी कोविड-19 से पीड़ित था और संभवत: उसने ही इन
बिल्लियों को संक्रमित किया है। इसके बाद से सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के
उपाय लागू कर दिए गए हैं।
यह देखा गया है कि
संक्रमित जानवरों की भूख कम हुई है लेकिन चिड़ियाघर के अनुसार उनकी हालत ठीक है।
चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक इन बाघ-शेरों की देखभाल व उपचार में लगे हैं।
एक अच्छी बात यह है
कि बिल्ली कुल के अन्य प्राणियों में फिलहाल कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखे हैं।
यह देखा जा चुका है कि पालतू बिल्लियां
संक्रमित हुई हैं। पता चला है कि उनकी श्वसन कोशिकाओं की सतह पर लगभग वैसे ही
ग्राही पाए जाते हैं, जैसे
मनुष्य की कोशिकाओं पर होते हैं, जो
वायरस को कोशिका में प्रवेश करने में मदद करते हैं। वैसे अभी इस बात का कोई प्रमाण
नहीं है कि बिल्लियां यह वायरस मनुष्यों में फैला सकती हैं। बहरहाल, न्यूयॉर्क के विभिन्न
चिड़ियाघरों को बंद कर दिया गया है। (स्रोत फीचर्स)
No comments:
Post a Comment