प्रति व्यक्ति शराब की खपत दोगुनी हुई
- भारत डोगरा
वर्ष 2005 से 2016 के बीच भारत में प्रति व्यक्ति शराब
उपभोग दुगने से भी ज़्यादा हो गया है। 2005 में भारत में प्रति व्यक्ति अल्कोहल
उपभोग 2.4 लीटर था जबकि वर्ष 2016 में यह बढ़कर 5.7 लीटर हो गया। यह तथ्य विश्व
स्वास्थ्य संगठन की वर्ष 2018 की रिपोर्ट में सामने आया है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj6pMQvL42lFFLEMiXxLrH2pRaT6JsfcLID-gMA28_EFwP4zzCcK-4eDmAtuMBLodMH_RaWnqMWxFTMmMYGhtt7voELtwz8xC8o0hpCuPFZ2SdmEc33Zyk4YnqvlKFkeVexPcwNdkw7sGWG/s200/alcoholic-edt.jpg)
इतना ही नहीं,
मौजूदा प्रवृत्तियों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि वर्ष
2025 तक भारत में प्रति व्यक्ति अल्कोहल की खपत में 2.2 लीटर वृद्धि और हो जाएगी। ये
आँकड़े 15 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या के संदर्भ में एकत्र किए गए हैं। संगठन ने
विश्व स्तर की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए बताया है कि इस समय विश्व में 230
करोड़ व्यक्ति शराब पीते हैं। जिसमें 15.5 करोड़ युवा 15-19 आयु वर्ग के हैं, जो कि इस
आयु वर्ग के 27 प्रतिशत हैं। (स्रोत फीचर्स)
No comments:
Post a Comment