आठवां फेरा
ठेठ ग्रामीण माहौल में पली-बढ़ी मोनिका के हौसले ने बदलाव की नई इबारत लिख डाली। आत्मविश्वास से सराबोर वह पगड़ी पहन घोड़ी पर बैठकर गांव की गलियों में निकली तो सदियों के तमाम बंधन एक झटके में टूट गए। मोनिका ने 4 मई को शादी से पूर्व दूल्हे की तरह गांव में घुड़चढ़ी की रस्म अदा की। बेटी के इस हौसले को मां-बाप व भावी पति का भी भरपूर समर्थन मिला। इसके बाद उसने 5 मई को अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू रीति-रिवाज में बताए गए सात फेरे और कसमें पूरी करने के बाद तांबे के पवित्र लोटे में गंगाजल डाल एक फेरा और लेते हुए संकल्प लिया कि वे जीवन पर्यन्त कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देंगे। उन्हें ईश्वर चाहे लड़का दे या लड़की, वे उसे स्वीकार करेंगे।
महिलाओं ने फिर मारी बाजी
पिछले साल की तरह इस वर्ष भी पूरे देश में सिविल सेवा परीक्षा में पहला व दूसरा स्थान स्थान महिलाओं के नाम ही रहा है। प्रथम स्थान हासिल करने वाली एस दिव्यदर्शिनी का कहना है कि 'मैं समाज का भला करना चाहती हूं और भ्रष्टाचार से लडऩा चाहती हूं,'। भारतीय स्टेट बैंक में सहायक के पद कार्यरत विधि स्नातक दिव्यदर्शिनी ने दूसरे प्रयास में यह कमाल कर दिखाया। इसी तरह दूसरा स्थान पाने वाली श्वेता मोहंती ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उसकी बचपन की ख्वाहिश आज पूरी हो गई। हैदराबाद से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई के बाद अपने दूसरे ही प्रयास में वह 2007 में इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज के लिए चुन ली गई थी। श्वेता फिलहाल अस्सिटेंट कमिश्नर सिलीगुड़ी में पदस्थ हैं। महिला शक्ति को सलाम।
ठेठ ग्रामीण माहौल में पली-बढ़ी मोनिका के हौसले ने बदलाव की नई इबारत लिख डाली। आत्मविश्वास से सराबोर वह पगड़ी पहन घोड़ी पर बैठकर गांव की गलियों में निकली तो सदियों के तमाम बंधन एक झटके में टूट गए। मोनिका ने 4 मई को शादी से पूर्व दूल्हे की तरह गांव में घुड़चढ़ी की रस्म अदा की। बेटी के इस हौसले को मां-बाप व भावी पति का भी भरपूर समर्थन मिला। इसके बाद उसने 5 मई को अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू रीति-रिवाज में बताए गए सात फेरे और कसमें पूरी करने के बाद तांबे के पवित्र लोटे में गंगाजल डाल एक फेरा और लेते हुए संकल्प लिया कि वे जीवन पर्यन्त कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देंगे। उन्हें ईश्वर चाहे लड़का दे या लड़की, वे उसे स्वीकार करेंगे।
महिलाओं ने फिर मारी बाजी
पिछले साल की तरह इस वर्ष भी पूरे देश में सिविल सेवा परीक्षा में पहला व दूसरा स्थान स्थान महिलाओं के नाम ही रहा है। प्रथम स्थान हासिल करने वाली एस दिव्यदर्शिनी का कहना है कि 'मैं समाज का भला करना चाहती हूं और भ्रष्टाचार से लडऩा चाहती हूं,'। भारतीय स्टेट बैंक में सहायक के पद कार्यरत विधि स्नातक दिव्यदर्शिनी ने दूसरे प्रयास में यह कमाल कर दिखाया। इसी तरह दूसरा स्थान पाने वाली श्वेता मोहंती ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उसकी बचपन की ख्वाहिश आज पूरी हो गई। हैदराबाद से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई के बाद अपने दूसरे ही प्रयास में वह 2007 में इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज के लिए चुन ली गई थी। श्वेता फिलहाल अस्सिटेंट कमिश्नर सिलीगुड़ी में पदस्थ हैं। महिला शक्ति को सलाम।
No comments:
Post a Comment