- दिव्या जैन
प्यारे देशवासियों, पर्यावरण प्रेमियों, गौ भक्तों को दिव्या जैन का जय जिनेन्द्र। मैं इस पत्र के माध्यम से समस्त भारतवासियों का ध्यान आकृष्ट कर उनको सम्पूर्ण देश के लिए, देश के पर्यावरण के लिए व गा
य माता के लिए नुकसान का कारण बन रहे पॉलीथीन की थैलियों की तरफ ले जाना चाह रही हूं। यह मैं इसलिए कर रही हूं कि मैंने पॉलीथीन से हुए नुकसान को नजदीक से देखा है।
विज्ञान ने मानव को प्रगति के पथ पर आगे बढऩे के असीम अवसर दिए हैं, लेकिन मनुष्य ने बिना कुछ सोचे समझे ही विज्ञान के माध्यम से रोजमर्रा के कुछ ऐसे साधन पैदा कर दिए हंै जो मनुष्य के साथ- साथ पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक सिद्ध हो रहे हंै। उनमें से एक है- पॉलीथीन।
पॉलीथीन कागज, कपड़े या गत्ते की तरह गलता नहीं है। आज पॉलीथीन ने मानव जीवन में अच्छी खासी पैठ बना ली है, या कहें कि इसने हमें अपना गुलाम बना लिया है। व्यावसायिक मार्केट हो या सब्जी मंडी सभी के हाथों में पॉलीथीन की थैलियां नजर आ जाती हंै। आज लोग कपड़े या जूट का थैला लेकर चलने में शर्म महसूस करते हैं और घर से बाजार हाथ हिलाते जाना पसन्द करते हैं।
जबकि हम सभी जानते हैं कि पॉलीथीन की थैलियां हमारे लिए बहुत नुकसानदायक है। ये जमीन में जाकर उसके उपजाऊपन को नष्ट करती है। नदी नालों में जाकर उसके बहाव को रोककर गन्दगी व बीमारी का कारण बनती है कई बार महामारी का कारण भी बनती है। नदी, तालाब, नालों व धरती पर इसकी परत बिछ जाने से जमीन के भीतर जल नहीं पहुंच पाता। इस तरह ये पेड़ पौधों को पनपने नहीं देती। आज जहां कहीं भी जमीन को खोदकर देखें तो वहां पॉलीथीन की थैलियां ही थैलियां मिलेंगी। पॉलीथीन क्योंकि गल कर नष्ट होने वाली वस्तु नहीं है, बस जमती ही जाती है। इसे जलाने पर विषाक्त गैस पैदा होती है जो पर्यावरण के साथ- साथ मनुष्य के लिए भी खतरनाक है। पॉलीस्टरीन नामक प्लास्टिक को जलाने से क्लोरोफ्लोरो कार्बन बाहर आते हैं, जो जीवन रक्षक ओजोन कवच को नष्ट कर देते हैं।
पॉलीथीन से सीवर लाईन के चोक होने की कई घटनाएं भी हुई हैं। सन् 1998 में मुम्बई में सीवर नेटवर्क चोक हो गया और उसने कृत्रिम बाढ़ का रूप धारण कर लिया जो सिर्फ पॉलीथीन थैलियों के कारण हुआ। मंैने स्वयं पॉलीथीन के नुकसान को देखा है, आज से दो वर्ष पूर्व जब मैं अपने ननिहाल व दादाजी के घर (कोटा) गर्मियों की छुट्टियों में गई थी, तब मुझे पता चला कि एक गाय की मृत्यु पॉलीथीन की थैलियों के कारण हुई है, तो मैं हैरान रह गई कि पॉलिथीन इतना नुकसानदायक भी हो सकता है। मुझे इससे बहुत दु:ख हुआ, मेरे लिए यह असहनीय था लेकिन इस घटना ने मुझे प्रेरित किया कि मैं पॉलीथीन के विरोध में काम करूं।
दरअसल होता यह है कि गृहणियां पॉलीथीन की थैलियों का उपयोग के बाद इनमें ही घर का कूड़ा करकट बची हुई सब्जियां, बचा हुआ अन्न व अन्य खाद्य सामग्री भर कर इसमें गांठ लगाकर खुले में, सड़क पर, नालियों में या कचरे के ढेर में फेंक देती हंै। बात यहां समाप्त नहीं होती बल्कि प्रारम्भ होती है। खुले में घूमते मवेशी विशेषकर गाय जिसे हम माता, बल्कि माता से भी बढ़कर मानते हंै वे भोजन की खुशबू से आकर्षित होकर थैली की गांठ को खोलना चाहती हैं लेकिन खोल नहीं पातीं अन्त में वह भोजन सामग्री को थैली समेत खा जाती हैं। उनके पेट में धीरे- धीरे यह थैलियां जमा होती जाती हंै क्योंकि पॉलीथीन का किसी तरह पाचन सम्भव नहीं है अत: अधिक मात्रा में पेट में जमा पॉलीथीन उनके शरीर में बीमारियां पैदा कर देती है और उनका हाजमा खराब कर देती है इस तरह उनको मौत की नींद सोना पड़ता है। कितनी खतरनाक मौत होती है उस निरीह की...।
पशु चिकित्सकों के सामने यह समस्या रहती है कि कोई भी ऐसी दवाई नहीं है जो पशुओं के पेट में जमा पॉलीथीन को पचा सके या बाहर निकाल सके। इस तरह पॉलीथीन पशुओं के लिए चलता- फिरता कत्लखाना है और हम हैं कि इससे बेखबर होकर मवेशियों को मौत के मुंह में भेज रहे हैं।
यहां मैं आपको यह भी बताना चाहूंगी कि अगर पॉलीथीन या कचरा निकालने के लिए पशुओं के पेट का ऑपरेशन कराया जाए तो उसमें बहुत अधिक खर्चा आता है तथा 3 घण्टे से भी अधिक समय लगता है साथ ही उसे ठीक होने में लगभग 45 दिन लगते हैं। ऐसा कौन व्यक्ति है जो यह सब कुछ कर सके। मजबूरन पशु को... मरना पड़ता है।
मैं यहां कहना चाहूंगी कि लोग गाय को बचाने के नाम पर बड़े- बड़े कार्य करते हैं, कोई कानून बनाने की बात करता है, कोई रैली निकालता है। यह सब वे करें अच्छी बात है इससे चेतना आती है, पर क्या यह हमारा दायित्व नहीं है कि हम गायों की मौत का कारण बन रहे पॉलीथीन की थैलियों के उपयोग को बन्द कर दें। पॉलीथीन को खुले में, उसमें भोजन सामग्री बांध कर नहीं फेंके। अगर हम ऐसा कर पाएं तो बेमौत मर रहे इन पशुओं पर हमारा बहुत बड़ा उपकार होगा।
इस विषय में सरकार कानून बना दे तब भी हम सबका इसके प्रति जागरूक होना जरूरी है। हम डर से नहीं बल्कि विवेक के आधार पर इनका पालन करें। अत: मेरा यह निवेदन है कि आप सब पॉलीथीन के दुष्प्रभाव को समझें और इसके उपयोग को बन्द करें, इसके स्थान पर कागज या कपड़े के बने हुए बैग का उपयोग करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें और ऐसा करने में शर्म नहीं बल्कि गर्व का अनुभव करें। इसे अपनी परम्परा व संस्कृति का हिस्सा मानें।
इसके साथ ही मैं प्लास्टिक के बने खिलौनों की बात भी करना चाहती हूं। 'सैंटर फॉर संाइस एण्ड एनवायरमेंट' (सी.एस.ई.) का ताजा अध्ययन बताता है कि भारतीय बाजारमें बिक रहे अधिकांश खिलौनों में थैलेट नामक रसायन पाया जाता है। सीएसई ने प्रमुख ब्रांड्स के 24 खिलौनों के नमूने जांच करवाएं, इसमें 15 सॉफ्ट टॉयज व 9 हार्ड टॉयज थे। जांच में सामने आया कि सभी में एक या एक से अधिक तरह के थैलेट्स नामक रसायन थे जो कि किसी न किसी तरह से छोटे- छोटे बच्चों में अनेक तरह की बीमारियों का कारण बन रहे हैं, जिसमें अस्थमा, गुर्दा, एलर्जी, प्रजनन सम्बन्धी बीमारियां प्रमुख हैं। यह सब बताने के पीछे मेरा मकसद यह है कि हम पॉलीथीन व प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को समझें। हम सस्ते, सुन्दर व सुलभ के चक्कर में इनका उपयोग करके स्वयं के साथ- साथ सम्पूर्ण देश के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
आइए हम आज से ही नई शुरूआत करें, जागें व जगाएं। अभी नहीं तो कभी नहीं, कागज व कपड़े की संस्कृति की तरफ पुन: लौटें और ऐसा करने में गर्व का अनुभव करें। मैं तो यह भी कहूंगी कि सरकार को तुरन्त नियम बनाना चाहिए कि प्रत्येक कर्मचारी रोजाना हाथ में कपड़े का थैला लेकर कार्यालय व बाजार जाए और उस पर यह भी लिखवाए कि- 'पॉलीथीन पर्यावरण का शत्रु है।'
मैंने ऐसा किया है आप भी करें क्योंकि यह हम सब का दायित्व भी है। हम जिस धरती पर रहते हंै उसके प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है।
मैं अन्त में यह भी कहूंगी कि हमने अब तक पॉलीथीन की थैलियों को उपयोग में लेकर पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है। उस गलती को सुधारें और उसके लिए वृक्षारोपण करें, मात्र पौधे ही नहीं लगाए बल्कि उसकी रक्षा का भी संकल्प लें, उसे पुत्र के समान पालें, बड़ा करें बाद में वह पौधा बड़ा वृक्ष बनकर हमें व हमारी पीढिय़ों को इतना कुछ देगा जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की होगी।
आओ- आओ हम पेड़ लगाएं
छोटा नन्हा पेड़ लगाएं
अखबारों में नहीं, जमीन पर लगाएं
छोटा नन्हा पेड़ लगाएं
हजारों नहीं सिर्फ एक पेड़ लगाएं
छोटा नन्हा पेड़ लगाएं
रिकार्ड के लिए नहीं हमारे स्वयं के लिए
छोटा नन्हा पेड़ लगाएं।
मेरे बारे में ...
अपने जीवन में घटित घटना से प्रेरित होकर विगत लगभग 2 वर्षों से पॉलीथीन मुक्ति अभियान चला रही चित्तौडग़ढ़ शहर की रहने वाली 10 वर्षीय नन्ही बालिका दिव्या जैन का
प्रयास, लगन, निष्ठा और हौसले की मिसाल है। राज्य सरकार ने जब 1 अगस्त 2010 से राज्य में पॉलीथीन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया तो इस नन्ही बालिका ने राजस्थान के कई जिलों व कस्बों में घूम- घूम कर पॉलीथीन की थैलियों के दुष्प्रभाव की जानकारी दी और कपड़े की थैलियां बाटकर शपथ पत्र भरवाया। वह राज्य सरकार के निर्णय से काफी प्रसन्न है क्योंकि अपने मिशन के लिये लगातार प्रयासरत रही दिव्या को सफलता मिली है। दिव्या को उसके द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के लिये कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है तथा प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुए हैं। दिव्या कहती है- 'मेरे लिये यह खेल या मजाक नहीं बल्कि एक मिशन है, जिसमें मैं कामयाब रहूंगी'
पता- मकान नं.-59, सेक्टर-4 गांधीनगर, चित्तौडगढ़- 312001 (राजस्थान) मो. 9214963491
E-mail: divyasanjayjain@gmail.com, www.divyajain99.blogspot.com
गृहणियां पॉलीथीन की थैलियों का उपयोग के बाद इनमें ही घर का कूड़ा करकट बची हुई सब्जियां, बचा हुआ अन्न व अन्य खाद्य सामग्री भर कर इसमें गां लगाकर खुले में, सड़क पर, नालियों में या कचरे के ढेर में फेंक देती हैं। बात यहां समाप्त नहीं होती बल्कि प्रारम्भ होती है।

विज्ञान ने मानव को प्रगति के पथ पर आगे बढऩे के असीम अवसर दिए हैं, लेकिन मनुष्य ने बिना कुछ सोचे समझे ही विज्ञान के माध्यम से रोजमर्रा के कुछ ऐसे साधन पैदा कर दिए हंै जो मनुष्य के साथ- साथ पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक सिद्ध हो रहे हंै। उनमें से एक है- पॉलीथीन।
पॉलीथीन कागज, कपड़े या गत्ते की तरह गलता नहीं है। आज पॉलीथीन ने मानव जीवन में अच्छी खासी पैठ बना ली है, या कहें कि इसने हमें अपना गुलाम बना लिया है। व्यावसायिक मार्केट हो या सब्जी मंडी सभी के हाथों में पॉलीथीन की थैलियां नजर आ जाती हंै। आज लोग कपड़े या जूट का थैला लेकर चलने में शर्म महसूस करते हैं और घर से बाजार हाथ हिलाते जाना पसन्द करते हैं।
जबकि हम सभी जानते हैं कि पॉलीथीन की थैलियां हमारे लिए बहुत नुकसानदायक है। ये जमीन में जाकर उसके उपजाऊपन को नष्ट करती है। नदी नालों में जाकर उसके बहाव को रोककर गन्दगी व बीमारी का कारण बनती है कई बार महामारी का कारण भी बनती है। नदी, तालाब, नालों व धरती पर इसकी परत बिछ जाने से जमीन के भीतर जल नहीं पहुंच पाता। इस तरह ये पेड़ पौधों को पनपने नहीं देती। आज जहां कहीं भी जमीन को खोदकर देखें तो वहां पॉलीथीन की थैलियां ही थैलियां मिलेंगी। पॉलीथीन क्योंकि गल कर नष्ट होने वाली वस्तु नहीं है, बस जमती ही जाती है। इसे जलाने पर विषाक्त गैस पैदा होती है जो पर्यावरण के साथ- साथ मनुष्य के लिए भी खतरनाक है। पॉलीस्टरीन नामक प्लास्टिक को जलाने से क्लोरोफ्लोरो कार्बन बाहर आते हैं, जो जीवन रक्षक ओजोन कवच को नष्ट कर देते हैं।
पॉलीथीन से सीवर लाईन के चोक होने की कई घटनाएं भी हुई हैं। सन् 1998 में मुम्बई में सीवर नेटवर्क चोक हो गया और उसने कृत्रिम बाढ़ का रूप धारण कर लिया जो सिर्फ पॉलीथीन थैलियों के कारण हुआ। मंैने स्वयं पॉलीथीन के नुकसान को देखा है, आज से दो वर्ष पूर्व जब मैं अपने ननिहाल व दादाजी के घर (कोटा) गर्मियों की छुट्टियों में गई थी, तब मुझे पता चला कि एक गाय की मृत्यु पॉलीथीन की थैलियों के कारण हुई है, तो मैं हैरान रह गई कि पॉलिथीन इतना नुकसानदायक भी हो सकता है। मुझे इससे बहुत दु:ख हुआ, मेरे लिए यह असहनीय था लेकिन इस घटना ने मुझे प्रेरित किया कि मैं पॉलीथीन के विरोध में काम करूं।
दरअसल होता यह है कि गृहणियां पॉलीथीन की थैलियों का उपयोग के बाद इनमें ही घर का कूड़ा करकट बची हुई सब्जियां, बचा हुआ अन्न व अन्य खाद्य सामग्री भर कर इसमें गांठ लगाकर खुले में, सड़क पर, नालियों में या कचरे के ढेर में फेंक देती हंै। बात यहां समाप्त नहीं होती बल्कि प्रारम्भ होती है। खुले में घूमते मवेशी विशेषकर गाय जिसे हम माता, बल्कि माता से भी बढ़कर मानते हंै वे भोजन की खुशबू से आकर्षित होकर थैली की गांठ को खोलना चाहती हैं लेकिन खोल नहीं पातीं अन्त में वह भोजन सामग्री को थैली समेत खा जाती हैं। उनके पेट में धीरे- धीरे यह थैलियां जमा होती जाती हंै क्योंकि पॉलीथीन का किसी तरह पाचन सम्भव नहीं है अत: अधिक मात्रा में पेट में जमा पॉलीथीन उनके शरीर में बीमारियां पैदा कर देती है और उनका हाजमा खराब कर देती है इस तरह उनको मौत की नींद सोना पड़ता है। कितनी खतरनाक मौत होती है उस निरीह की...।
पशु चिकित्सकों के सामने यह समस्या रहती है कि कोई भी ऐसी दवाई नहीं है जो पशुओं के पेट में जमा पॉलीथीन को पचा सके या बाहर निकाल सके। इस तरह पॉलीथीन पशुओं के लिए चलता- फिरता कत्लखाना है और हम हैं कि इससे बेखबर होकर मवेशियों को मौत के मुंह में भेज रहे हैं।
यहां मैं आपको यह भी बताना चाहूंगी कि अगर पॉलीथीन या कचरा निकालने के लिए पशुओं के पेट का ऑपरेशन कराया जाए तो उसमें बहुत अधिक खर्चा आता है तथा 3 घण्टे से भी अधिक समय लगता है साथ ही उसे ठीक होने में लगभग 45 दिन लगते हैं। ऐसा कौन व्यक्ति है जो यह सब कुछ कर सके। मजबूरन पशु को... मरना पड़ता है।
मैं यहां कहना चाहूंगी कि लोग गाय को बचाने के नाम पर बड़े- बड़े कार्य करते हैं, कोई कानून बनाने की बात करता है, कोई रैली निकालता है। यह सब वे करें अच्छी बात है इससे चेतना आती है, पर क्या यह हमारा दायित्व नहीं है कि हम गायों की मौत का कारण बन रहे पॉलीथीन की थैलियों के उपयोग को बन्द कर दें। पॉलीथीन को खुले में, उसमें भोजन सामग्री बांध कर नहीं फेंके। अगर हम ऐसा कर पाएं तो बेमौत मर रहे इन पशुओं पर हमारा बहुत बड़ा उपकार होगा।
इस विषय में सरकार कानून बना दे तब भी हम सबका इसके प्रति जागरूक होना जरूरी है। हम डर से नहीं बल्कि विवेक के आधार पर इनका पालन करें। अत: मेरा यह निवेदन है कि आप सब पॉलीथीन के दुष्प्रभाव को समझें और इसके उपयोग को बन्द करें, इसके स्थान पर कागज या कपड़े के बने हुए बैग का उपयोग करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें और ऐसा करने में शर्म नहीं बल्कि गर्व का अनुभव करें। इसे अपनी परम्परा व संस्कृति का हिस्सा मानें।
इसके साथ ही मैं प्लास्टिक के बने खिलौनों की बात भी करना चाहती हूं। 'सैंटर फॉर संाइस एण्ड एनवायरमेंट' (सी.एस.ई.) का ताजा अध्ययन बताता है कि भारतीय बाजारमें बिक रहे अधिकांश खिलौनों में थैलेट नामक रसायन पाया जाता है। सीएसई ने प्रमुख ब्रांड्स के 24 खिलौनों के नमूने जांच करवाएं, इसमें 15 सॉफ्ट टॉयज व 9 हार्ड टॉयज थे। जांच में सामने आया कि सभी में एक या एक से अधिक तरह के थैलेट्स नामक रसायन थे जो कि किसी न किसी तरह से छोटे- छोटे बच्चों में अनेक तरह की बीमारियों का कारण बन रहे हैं, जिसमें अस्थमा, गुर्दा, एलर्जी, प्रजनन सम्बन्धी बीमारियां प्रमुख हैं। यह सब बताने के पीछे मेरा मकसद यह है कि हम पॉलीथीन व प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को समझें। हम सस्ते, सुन्दर व सुलभ के चक्कर में इनका उपयोग करके स्वयं के साथ- साथ सम्पूर्ण देश के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
आइए हम आज से ही नई शुरूआत करें, जागें व जगाएं। अभी नहीं तो कभी नहीं, कागज व कपड़े की संस्कृति की तरफ पुन: लौटें और ऐसा करने में गर्व का अनुभव करें। मैं तो यह भी कहूंगी कि सरकार को तुरन्त नियम बनाना चाहिए कि प्रत्येक कर्मचारी रोजाना हाथ में कपड़े का थैला लेकर कार्यालय व बाजार जाए और उस पर यह भी लिखवाए कि- 'पॉलीथीन पर्यावरण का शत्रु है।'
मैंने ऐसा किया है आप भी करें क्योंकि यह हम सब का दायित्व भी है। हम जिस धरती पर रहते हंै उसके प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है।
मैं अन्त में यह भी कहूंगी कि हमने अब तक पॉलीथीन की थैलियों को उपयोग में लेकर पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है। उस गलती को सुधारें और उसके लिए वृक्षारोपण करें, मात्र पौधे ही नहीं लगाए बल्कि उसकी रक्षा का भी संकल्प लें, उसे पुत्र के समान पालें, बड़ा करें बाद में वह पौधा बड़ा वृक्ष बनकर हमें व हमारी पीढिय़ों को इतना कुछ देगा जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की होगी।
आओ- आओ हम पेड़ लगाएं
छोटा नन्हा पेड़ लगाएं
अखबारों में नहीं, जमीन पर लगाएं
छोटा नन्हा पेड़ लगाएं
हजारों नहीं सिर्फ एक पेड़ लगाएं
छोटा नन्हा पेड़ लगाएं
रिकार्ड के लिए नहीं हमारे स्वयं के लिए
छोटा नन्हा पेड़ लगाएं।
मेरे बारे में ...
अपने जीवन में घटित घटना से प्रेरित होकर विगत लगभग 2 वर्षों से पॉलीथीन मुक्ति अभियान चला रही चित्तौडग़ढ़ शहर की रहने वाली 10 वर्षीय नन्ही बालिका दिव्या जैन का

पता- मकान नं.-59, सेक्टर-4 गांधीनगर, चित्तौडगढ़- 312001 (राजस्थान) मो. 9214963491
E-mail: divyasanjayjain@gmail.com, www.divyajain99.blogspot.com
1 comment:
Thanks a lot
Post a Comment