उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jun 14, 2016

उजड़ा पनघट गाँव

उजड़ा पनघट गाँव
- सुशीला शिवराण
1.
धुँआ-धुँआ- से शहर में, कहाँ ढूँढ़ते छाँव ।
उजड़ गई हैं बस्तियाँ, बंजर से हैं गाँव ।।        
2.
धरती-अंबर-वृक्ष-जल-पवन जीवनाधार ।
अंधा लालच कर रहा, जीवन का संहार ।।
3.
जल बिन धरती के कहो, क्या होंगे हालात ।
बसते थे मानव यहाँ, हो ना बीती बात ।।  
4.
सूखी नदिया-बावड़ी, सूख गए हैं ताल ।
इक पल शीतल छाँव को, धूप फिरे बदहाल ।।
5.
काटे जंगल बाँध दी, नदिया की जलधार ।
ख़ुद लाया सैलाब तू, करके बंटाधार ।।
6.
उजड़ा पनघट गाँव का, उजड़े सरवर-घाट ।
मॉल उठाये सर खड़े, कहाँ गए वो हाट ।।
7.
धरती माँ पोसे सदा, हम नित रहे उजाड़।
घायल हो बारूद से, सिसकें मौन पहाड़ ।।
8.
धरा-गगन-पानी-हवा, ईश्वर के उपहार ।
साँस-साँस में वो बसा, मत छीनो अधिकार ।।
9.
पर्वत-झरने-पेड़ हैं, धरती का सिंगार ।
इनसे ही ख़ुशहाल है, मानव का संसार ।।
10.
किसकी है ये मिल्कियत, किसकी है जागीर।
मालिक जल का कौन है, किसकी बहे समीर ।।

No comments: