उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Dec 2, 2022

प्रेरकः काश ये 11 बातें मुझे तब पता होतीं जब मैं 20 साल का था

 – निशांत
मैं हाल ही में 30 साल का हो गया। कुछ बहुत अजीब कारणों से मेरे मन में अभी भी इस बात को लेकर कोई उमंग नहीं है। लेकिन जब मैं अपनी उम्र के तीसरे दशक का अवलोकन करता हूं तब मेरा ध्यान इस दौर में की गई गलतियों और उनसे सीखे सबक की ओर जाता है।

ऐसे में मैंने अपने 20 वर्षीय अक्स को कुछ सलाह देने का निश्चय किया।

1. यात्रा- अभी तुम्हारे ऊपर बहुत कम जिम्मेदारियाँ हैं, इसलिए दुनिया घूमो। जब तुम 30 के हो जाओगे, तब तुम कुछ अलग तरीके से यात्रा करना चाहोगे, तुम उन पर थोड़ा और खर्चोगे, महँगी चीजों को आजमाओगे, अच्छे रेस्तराँ में खाना पसंद करोगे। इसलिए साल भर तक काम करके तुम इतना पैसा कमा लो कि कम खर्च में दुनिया की सैर करने का लुत्फ़ उठा सको।

तुम यह कैसे जानते हो कि तुम क्या करना चाहते हो, जबकि तुम जानते ही नहीं हो कि तुम क्या कर सकते हो?

सिर्फ सबसे माकूल जगहों की यात्रा मत करो।

मुश्किल जगहों की यात्रा करो।

सीखने के लिए यात्रा करो।

खोजने के लिए यात्रा करो।

उन जगहों की यात्रा करो, जो तुम्हें यह सोचने के लिए चैलेंज करें कि तुम क्या बनना चाहते हो।

2.  कुछ बनाओ- दूसरों के विज़न पर काम करने या दूसरों की मीटिंग्स अटैंड करने में अपना वक्त ज़ाया मत करो। यह जानने की कोशिश करो कि दुनिया को लेकर तुम्हारा खुद का नज़रिया क्या है (पॉइंट नं.1 देखो) और तुम अपनी ज़िंदगी को किस राह ले जाना चाहते हो।

मीटिंग्स ऐसी चीज़ हैं जहाँ विचार नष्ट हो जाते हैं।

यदि तुम किसी कॉरपोरेट जॉब में हो और तुम्हें यह लगता है कि तुम इसे छोड़ सकते हो, तो ऐसा ही करो। छोड़ दो। यदि तुम अभी भी किसी कॉरपोरेट जॉब में नहीं हो, तो पॉइंट नं. 5 देखो।

3.  पढ़ो- हर दिन पढ़ो। जो पढ़ सकते हो, पढ़ो। सिर्फ़ उन्हीं चीजों के बारे में नहीं पढ़ो, जिन्हें तुम जानते हो। लोगों के बारे में पढ़ो। लोगों को पढ़ो।

4. टीवी देखना बंद करो- इसी समय बंद कर दो। मत देखो। ये तुम्हें किसी मायने में बेहतर नहीं बना रहा है।

5.  कैरियर- कॉरपोरेट जॉब में मत जाओ। हरगिज़ मत जाओ (पॉइंट नं. 2 देखो)।

6.  यकीन- भले ही यह तुम्हारी रिलेशनशिप्स तबाह कर दे, फिर भी यकीन करो। भले ही यह तुम्हारे विचार नष्ट कर दे, फिर भी यकीन करो। भले ही तुम अपने दोस्तों को खो बैठो। भले ही अंततः तुम इससे दुःख उठाओ। यकीन करो।

लोगों पर तब तक यकीन करो, जब तक वे तुम्हें उनपर यकीन न करने का कारण दे दें।

7. लोग- लोगों से साबका ही वह सबसे अच्छी और बुरी चीज़ है जो तुम्हारे साथ होगी। कुछ लोग तुम्हें आगे बढ़ने में और तेजी से बढ़ने में मदद करेंगे। कुछ लोग तुम्हें उनके लेवल तक गिराकर शिकस्त दिलवा देंगे। ज्यादातर लोग ठीक- ठाक हैं। कुछ औसत हैं। कुछ शानदार हैं।

कुछ लोग तुम्हारी ज़िंदगी को हमेशा के लिए बदल देंगे। उन्हें खोजो।

तुम्हें अपने इर्दगिर्द खूब सारे दोस्तों और लोगों की ज़रूरत नहीं है। तुम्हें ऐसे अद्भुत लोग चाहिए जो तुम्हारे लिए उतना करें जितना तुम उनके लिए करो।

ये बहुत सिंपल बात है कि बहुत से औसत दोस्त तुम्हें अकेला छोड़ जाएँगे, और ऐसे में तुम्हें उन लोगों की जरूरत महसूस होगी जो तुम्हारी परवाह करें।

8. समय की कीमत- अपना समय उन लोगों पर बर्बाद मत करो जिनपर तुम भरोसा नहीं करते। तुम्हें धोखा देनेवाले प्रेमी पर अपना समय बर्बाद मत करो। उन दोस्तों पर अपना समय बर्बाद मत करो जो तुमसे उस तरह व्यवहार नहीं करते, जिस तरह तुम उनसे करते हो (पॉइंट नं.7 देखो)।

कभी लेट मत होना।

दूसरों के वक्त की कद्र करो। तुम्हारे लेट होने से यह ज़ाहिर होता है कि तुम दूसरों की और उनके वक्त की परवाह नहीं करते, और यह भी कि तुम उनसे अधिक महत्त्वपूर्ण हो, इसलिए उन्हें इंतज़ार करा सकते हो।

कुछ लोग तुम्हें कहेंगे कि थोड़ा-बहुत लेट हो जाना चलता है। ऐसा नहीं है। कुछ लोग तुम्हें बताएँगे कि वे तो ऐसे ही हैं। ऐसे में तुम्हें उनका पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए (ऊपर पॉइंट नं. 7 देखो)।

9.  असफलता- खूब असफल रहो। अक्सर असफल रहो। प्यार में असफल रहो। सेक्स में असफल रहो। लोगों से घुलने-मिलने में असफल रहो। काम में असफल रहो। बिजनेस में असफल रहो। परिवार में असफल रहो। अपने मौजूदा दोस्तों में असफल रहो।

असफल रहो, लेकिन यह काम भी झट-से करके उससे सबक लो।

यदि असफल हो जाने पर तुम कोई सीख नहीं लेते, तो तुमने जो कुछ भी किया वह सरासर असफल ही रहा। जब तुम कुछ सीखते हो तब तुम पनपते हो। हर बार पनपने, सीखने और असफल होने के बाद तुम यह पता लगाने में बेहतर हो जाते हो कि सफल किस तरह होना है।

10.  सफलता- ऐसा कोई पॉइंट नहीं है, जिसपर तुम सफल ही रहोगे। ट्वेंटीज़ में नहीं। कभी नहीं।

इस फ़ैक्ट को समझ लो और कुछ बनाना शुरू करो (पॉइंट नं. 2 देखो और उसे पॉइंट नं. 9 से कंबाइन करो)।

11.  धैर्य- धैर्यवान् बनो। ऐसा कुछ ज़रूरी नहीं है जिसे जल्द करना ज़रूरी हो। ऐसा कुछ बनाना ज़रूरी नहीं है, जिसे जल्दबाज़ी में बनाना पड़े। कोई भी अहमियत की चीज़ एक मिनट में नहीं बनती।

दशकों का प्लान करो। वर्षों का सोचो। महीनों काम करो। दिनों-दिन जियो।

यह निक हैरालाम्बूस की Medium पोस्ट Advice from 30 year old me to 20 year old me का अनुवाद है। (हिन्दी ज़ेन से)

No comments: