यह दुनिया बड़ी अजीब है कहीं छोटा तो कहीं बड़ा जी हां आइंस्टाइन जहां दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा है वहीं कैरिन वेबर के पास दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता है।
यदि आपके पास

काले और धूसर बालों से भरा यह झबरीला कुत्ता जब किचन में घुसता है तो लगता है जैसे खुद ही किचन टेबल से खाना लेकर खा लेगा और सिंक में बर्तन भी खुद ही धो लेगा! कैरिन वेबर का दावा है कि उनका यह लाड़ला कुत्ता दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता है। इससे पहले गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में जिस कुत्ते का नाम दर्ज था, वह था, ग्रेट डेन। इसकी कंधे तक ऊंचाई थी, 42 इंच।
आइंस्टाइन दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा
आपने कभी सोचा भी न होगा कि एक नवजात बच्चे के वजन के समान ही नवजात घोड़े का वजन भी हो सकता है। ऐसा हुआ है ब्रिटेन के न्यू हैम्पशायर के बर्नस्टीड में। यहां जन्में इस नवजात घोड़े वजन

टिज मिनिएचर हॉर्स फार्म में जन्मे इस घोड़े का आकार आश्चर्यजनक है, यह दूसरे नवजात घोड़ों की तुलना में अत्यंत छोटा है और इसे दुनिया के सबसे छोटे घोड़े के रूप में दर्ज करवाया जा सकता है।
इस खूबसूरत और हैरतअंगेज घोड़े आइंस्टाइन के मालिक रसेल वॉगनर का कहना है कि यह घोड़ा गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड में दर्ज चार किलोग्राम के सबसे छोटे नवजात घोड़े से बहुत छोटा है। यानी आइंस्टाइन दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा आसानी से बन सकता है।
No comments:
Post a Comment