तूफान
एक मच्छर तूफान में फंस गया। रास्ते में एक बड़ा पेड़ मिला, तो वह उससे लिपट गया। जब तूफान चला गया तो मच्छर पसीना पोंछते हुए बोला, अगर आज मैं नहीं होता तो यह पेड़ गिर जाता!
सायकल
एक साहब सायकल पर जा रहे थे। सायकल के पीछे बैठा उनका बच्चा जोर- जोर से रो रहा था। उसको रोते देख कर एक राहगीर ने कहा- कमाल है आपका बच्चा इतना रो रहा है और आप बेधड़क चलते- चले जा रहे हैं। सायकल सवार ने कहा बच्चे को जबरदस्ती रूलाया गया है क्योंकि सायकल में घंटी नहीं है।
No comments:
Post a Comment