उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Nov 19, 2017

सोच

 सोच 
-डॉ.पूर्णिमा राय
जैसे ही शीतल  बस से उतरी ,एक रिक्शावाला उसके साथ-साथ चल पड़ा।मैडम जी ,कहाँ जाना आपको ?मैं लिये चलता हूँ ।घृणित दृष्टि से शीतल ने उस युवा रिक्शेवाले को देखते कहा,"मैं तुमसे रोज कहती हूँ ,मुझे नहीं बैठना तुम्हारे रिक्शा के ऊपर,फिर भी तुम रोज सिर खाने चले आते हो ?क्यों वक्त बर्बाद करते हो?"मैं तुम जैसे लफंगों को अच्छी तरह पहचानती हूँ।"
"ऐसा नहीं है मैडम !!
"मैडम,आप एक अच्छे घर की लड़की हैं।जमाना खराब है।युवा रिक्शेवाला बोला!"
"हुँह् ,बड़ा आया मुझे समझाने वाला!!"
तेज रफ्तार से चलती शीतल ने शीघ्रता से सड़क पार खड़े दूसरे रिक्शा को आवाज़ देते हुए कहा,
"ओ रिक्शा वाले,माल रोड,चलो जल्दी!मैं कॉलेज के लिए लेट हो रही हूँ ।"
अधेड़ावस्था के रिक्शेवाले ने अपनी मूँछों को ताव दिया,गले में पहना गमछा सँवारा।शीतल का दुपट्टा पकड़ते हुये बोला,"इतनी जल्दी क्या है मेरी जान।"
घबराई हुई शीतल कभी उस युवा रिक्शेवाले को देख रही थी और कभी अधेड़ अवस्था के रिक्शेवाले को!! 
 सम्पर्कः अमृतसर (पंजाब), मो.-7087775713, 

No comments: