- प्राण शर्मा
ढोल बजाओ, धूम मचाओ साल नया है
चारों तरफ ही रंग जमाओ साल
नया है
+
खुल कर यारो हँसो-हँसाओ साल
नया है
चिंताओं से छुट्टी पाओ साल
नया है
+
उससे क्या लेना-देना है अब
जीवन में
यानी नफऱत दूर भगाओ साल नया
है
+
आज के दिन भी मुँह को लटकाए बैठे हो
उठो, उत्सव मिलके मनाओ साल नया है
+
अपना, बेगाना हर कोई याद करेगा
मुँह मीठा ऐ ‘प्राण’ कराओ
साल नया है।
No comments:
Post a Comment