उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Jan 18, 2013

दामिनी के लिए



दामिनी के लिए
- आशा भाटी

घायल तन और मन लेकर
कहाँ चली गई हो तुम
यादों में सदा रहोगी
कभी न भूलेंगे तुम्हें
कहीं से कोई आवाज आई है
मानवता तार-तार हुई है
किसी ने नहीं सुनी तुम्हारी पुकार
सब दरवाजे बंद थे
जनमानस आहत हुआ है
उठी है न्याय की गुहार
कितनी प्रार्थना की थी तुम्हारे लिए
लगता है सब बेकार गई
तुम थीं तो एक आस लगी थी
शायद कोई चमत्कार हो जाये
जब जिंदगी संघर्ष कर रही थी
मौत कहीं चुपचाप खड़ी थी
जिंदगी हार गई तुमने विदा ले ली
फिर कभी न लौटने के लिए 
तुम इतिहास के पन्नों में समा गई हो
तो क्या कहें बस अंतिम विदा, अंतिम विदा।

संपर्क: 13/89 इंदिरा नगर, लखनऊ – 226016¸ फोन. 0522-2712477

No comments: