उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Sep 9, 2020

बाल कविता


पेड़ लगाओ

- चक्रधर शुक्ल

मम्मी मैं अपनी बगिया में
सुन्दर पेड़ लगाऊँगा,
बगिया को महकाऊँगा।
बेला, गुलाब, चम्पारानी
जब फूलेंगी, तब देखना
तितली, चिडिय़ाँ डाली-डाली
झूलेंगी तब देखना।
वातावरण बनेगा सुन्दर
पर्यावरण निराला
वन-उपवन हो सघन-
तो होगा, जीवन खुशियों वाला।
मम्मी, मैं अपनी बगिया में
गाऊँगा, मुस्काऊँगा,
सौ-सौ पेड़ लगाऊँगा।

No comments: