उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Sep 26, 2013

ज्जन कितना बदल गया है


सज्जन कितना बदल गया है


- लाला जगदलपुरी

दहकन का अहसास कराता,
चंदन कितना बदल गया है;
मेरा  चेहरा मुझे डराता,
दरपन कितना बदल गया है!

            आँखों ही आँखों में
            सूख गयी हरियाली अंतर्मन की;
            कौन करे विश्वास कि मेरा
सावन कितना बदल गया है! 

पाँवों के नीचे से खिसक-
खिसक जाता-सा बात-बात में;
मेरे तुलसी के बिरवे का
आँगन कितना बदल गया  है!

            भाग रहे हैं लोग मृत्यु के
            पीछे-पीछे, बिना बुलाये;
            जिजीविषा से अलग-थलग यह
            जीवन कितना बदल गया है!

प्रोत्साहन की नयी दिशा में
देख रहा हूँ, सोच रहा हूँ;
दुर्जनता की पीठ ठोंकता
सज्जन कितना बदल गया है!

 ( काव्य-संकलन मिमियाती ज़िंदगी दहाड़ते परिवेश से) 

No comments: