किशोर कुमार की जीवनी पर फीचर फिल्म
नायिकाओं की तलाश
नायिकाओं की तलाश
गायक, अभिनेता, गीतकार, संगीतकार, निर्माता-निर्देशक स्व. किशोर कुमार के निधन के 21 वर्ष बाद, उनकी जीवनी एवं फिल्मी सफर पर आधारित लगभग 50-60 करोड़ की लागत से एक फीचर फिल्म बनाए जाने की योजना प्रस्तावित है। किशोर कुमार के 79 वें जन्म दिन पर इस प्रस्ताव के लिए उनकी अंतिम (चौथी) पत्नी लीना चंदावरकर एवं पुत्रों - अमित कुमार, सुमीत कुमार ने अपनी हामी भर दी है जिसके लिए पहले भी कई बार असफल प्रयास किए जा चुके थे क्योंकि पूर्व में लीना चंदावरकर इसके लिए राजी नहीं थीं। किशोर कुमार की चार पत्नियों ( रुमा गुहा, मधुबाला, योगिता बाली, लीना चंदावरकर) के रोल हेतु फिल्म में चार अभिनेत्रियों को शामिल किया जाएगा। रंग दे बसन्ती (2005) के लेखक रेंजिल डी सिल्वा ने उक्त फिल्म हेतु कथा लेखन का कार्य शुरु कर दिया है।
No comments:
Post a Comment