उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Oct 1, 2023

कविताः घट -स्थापना

 - डॉ. कविता भट्ट






हे पिता मेरे !

करते हुए आज

घट- स्थापना

स्नेह -जल भरना

घट-भीतर

और अक्षत कुछ

मेरे नाम के

उसमें डाल देना

कुछ जौ बोना

हरियाली के लिए

तरलायित

स्नेह में भिगोकर,

फलेगी पूजा

बिन जप-पूजन

मेरे नाम से

अभिमंत्रित कर

नित्य सींचना

ओ ! मेरे सूत्रधार

गर्भ में बोया

है मुझे तुमने ही

अंकुरित हूँ

अब प्रथम बीज

हूँ शैलपुत्री

बनूँगी सिद्धिदात्री

ध्यान रखना !

नष्ट नहीं हो जाए

गर्भ में अंकुरण !!


2 comments:

  1. गहन भाव लिए सम्वेदनशील अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  2. Anonymous07 October

    भावपूर्ण सुंदर कविता। सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete