उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Mar 16, 2019

जब्त शुदा गीत

रचनाकाल- सन 1930
कहता यही रहूँगा।

जन्मभूमि जननी, सेवा तेरी करूँगा,
तेरे लिए जिऊँगा, तेरे लिए मरूँगा।

हर जगह, हर समय में, तेरा ही ध्यान होगा,
निज देश-भेष-भाषा का भक्त मैं रहूँगा।

संसार की विपत्ति हँस-हँस के सब सहूँगा,
तन-मन सभी समर्पित, तेरे लिए, जननी!

पर देश-द्रोही बनकर यह पेट नहीं भरूँगा,
धन-माल और सर्वस्व, यह प्राण वार दूँगा।

होगी हराम मुझको, दुनिया की ऐशो-इशरत,
जब तक स्वतंत्र तुझको, माता मैं कर लूँगा।

कह-कह के माता! तेरे दुख-दर्द की कहानी,
भारत की लता-पेड़ों तक को जगा मैं दूँगा।

हम हिन्द के हैं बच्चे, हिन्दोस्तां हमारा,

मैं मात! मरते दम तक कहता यही रहूँगा।

No comments: