चम्पा चटकी
-शशि
पुरवार
इधर डाल पर
महक उठी अँगनाई।
उषाकाल नित
धूप तिहारे 
चम्पा को सहलाए ।
पवन फागुनी
लोरी गाकर
फिर ले रही बलाएँ।
निंदिया आई
अखियों में और 
सपने भरें लुनाई।
श्वेत चाँद-सी 
पुष्पित चम्पा
कल्पवृक्ष-सी लागे।
शैशव चलता
ठुमक-ठुमक कर 
दिन तितली- से भागे।
नेह- अरक में
डूबी पैंजन
बजे खूब शहनाई।
 


 
बेहतरीन...बधाई शशि जी !!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर! शशि जी को हार्दिक बधाई!
ReplyDelete