- डॉ. सुधा गुप्ता
1
दिन चढ़ा है
शीत -डरा सूरज
सोया पड़ा है
2
झाँका सूरज
दुबक रज़ाई में
फिर सो गया
3
हरे थे खेत
पोशाक बदल के
हो गए श्वेत
4
ब$र्फीली भोर
पाले ने नहलाया
पेड़ काँपते
5
दानी सूरज
सुबह से बाँटता
शॉल- दोशाले
6
पौष की भोर
कोहरा थानेदार
सूर्य $फरार
7
राजा तुषार
उजाड़े घर-बार
पेड़-पौधों के
8
ब$र्फ का ताज
पहने, निंदियारी
वनस्पतियाँ
9
बर्फ -तकिया
कोहरे की चादर
सोई है घाटी
10
'सोती सुन्दरी'
हिम-चादर ताने
अलकनन्दा
11
श्वेत कफन
ओढ़ाके धरती को
हँसे हेमन्त
12
धुँआ छोड़ता
सुरमई सूट धारे
हेमन्त आया
13
बड़े शैतान
हेमन्त के दो बच्चे -
कोहरा, धुंध
14
खूब सताता
धरती को तुषार
खुद भी रोता
15
माघ बेचारा
कोहरे की गठरी
उठाए फिरे
16
गठरी फटी
बिखरे हैं बताशे
आसमान से
संपर्क: 120-B / 2 साकेत मेरठ-250003
फोन- 0121-2654749
1
दिन चढ़ा है
शीत -डरा सूरज
सोया पड़ा है
2
झाँका सूरज
दुबक रज़ाई में
फिर सो गया
3
हरे थे खेत
पोशाक बदल के
हो गए श्वेत
4
ब$र्फीली भोर
पाले ने नहलाया
पेड़ काँपते
5
दानी सूरज
सुबह से बाँटता
शॉल- दोशाले
6
पौष की भोर
कोहरा थानेदार
सूर्य $फरार
7
राजा तुषार
उजाड़े घर-बार
पेड़-पौधों के
8
ब$र्फ का ताज
पहने, निंदियारी
वनस्पतियाँ
9
बर्फ -तकिया
कोहरे की चादर
सोई है घाटी
10
'सोती सुन्दरी'
हिम-चादर ताने
अलकनन्दा
11
श्वेत कफन
ओढ़ाके धरती को
हँसे हेमन्त
12
धुँआ छोड़ता
सुरमई सूट धारे
हेमन्त आया
13
बड़े शैतान
हेमन्त के दो बच्चे -
कोहरा, धुंध
14
खूब सताता
धरती को तुषार
खुद भी रोता
15
माघ बेचारा
कोहरे की गठरी
उठाए फिरे
16
गठरी फटी
बिखरे हैं बताशे
आसमान से
संपर्क: 120-B / 2 साकेत मेरठ-250003
फोन- 0121-2654749
3 comments:
सुधा जी के हाइकु ने अब की बरस की सर्दी सजीव कर दी...बहुत सुन्दर...।
प्रियंका गुप्ता
सभी हाइकु बहुत अच्छे ...
कुछ शीतल ...कुछ नर्म गुनगुनी धूप अहसास ...और सबसे अनूठा अंदाज तो सूरज मियाँ का ... जो आजकल फरार चल रहे हैं |
Post a Comment