छत्तीसगढ़ के तालाब
-राहुल सिंह
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डा. के.के. चक्रवर्ती जी
के साथ दसेक साल पहले रायपुर से कोरबा जाने का अवसर बना। रास्ते में तालाबों पर
चर्चा होने लगी। अनुपम मिश्र की पुस्तकों का भी जिक्र आया। छत्तीसगढ़ में तालाबों
के विभिन्न पक्षों पर मेरी बातों को वे ध्यान से सुनते रहे, फिर रास्ते में एक
तालाब आया, वहाँ रुक कर उन्होंने तालाब के स्थापत्य पर सवाल किया
और बातों का सार हुआ कि मैं जितनी बातें कह रहा हूँ वह सब एक नोट बना कर उन्हें
दिखाऊं, मैंने हामी
भरी, लेकिन मुझे
लगता रहा कि इसमें लिखने वाली क्या बात है, लिख कर क्या होगा। मेरी ओर से बात आई-गई हुई। कोरबा पहुँच
कर उन्होंने फिर याद दिलाई,
कहा
रात को ही लिख लूं और दिखा दूं। बचने का कोई रास्ता नहीं रहा तो मैंने अगली सुबह
तक मोहलत ली और कच्चा मसौदा, उन्हें दिखाया, चक्रवर्ती जी ने
इसमें रुचि ली। काफी समय बाद स्वयं इसे फिर से देखा तो लगा कि यह औरों की रुचि का
भी हो सकता है। बहरहाल, इस तरह
लगभग बिना सोचे शुरुआत हुई। अब सचेत समझ पाता हूँ कि मेला, ग्राम देवता और
तालाब तीन ऐसे क्षेत्र हैं,
जिसमें
निहित सामुदायिक-सांस्कृतिक जीवन लक्षण के प्रति मुझे आरंभ से आकर्षण रहा है। यहाँ
तालाब पर कुछ और बातें-
• तालाबों के
विवाह की परम्परा के साथ
स्मारणीय है कि इस तरह का विवाह अनुष्ठातन फलदार वृक्षों के लिए भी होता है, जिसके बाद विवाहित
वृक्ष के फल का उपयोग आरंभ किया जाता है। तालाबों का विवाह, अवर्षा की स्थिति
होने पर या जल-स्रोतों को सक्रिय करने के लिए किया जाने वाला अनुष्ठान है। तालाबों
के कुँवारे रह जाने
की तरह एक उदाहरण जिला मुख्यालय धमतरी के पास करेठा का है, जहाँ के ग्राम
देवी-देवता अविवाहित माने जाते हैं, इस गांव को कुँआरीडीह भी कहा जाता है। बहरहाल, सन 2011 में 12-13 जून को जांजगीर-चांपा
जिले के केरा ग्रामवासियों द्वारा राजापारा के रनसगरा तालाब का विवाह
विधि-विधानपूर्वक कराया गया, जिसमें वर, भगवान वरुण और वरुणीदेवी को वधू विराजित कराया गया। इस मौके
पर लोगों ने अस्सी साल पहले गांव के ही 'बर तालाब' के विवाह आयोजन को भी याद किया।
• सन 1900
में पूरा छत्तीसगढ़ अकाल के चपेट में था। इसी साल रायपुर जिले के एक हजार से भी
अधिक तालाबों को राहत कार्य में दुरुस्त कराया गया। रायपुर के पास स्थित ग्राम
गिरोद में ऐसी सूचना अंकित शिलालेख सुरक्षित है।

• छत्तीसगढ़
की प्रथम हिंदी मासिक पत्रिका 'छत्तीसगढ़ मित्र' के सन् 1900 के मार्च-अप्रैल अंक का उद्धरण है- ''रायपुर का आमा तलाव
प्रसिद्ध है। यह तलाव श्रीयुत सोभाराम साव रायपुर निवासी के पूर्वजों ने बनवाया
था। अब उसका पानी सूख कर खराब हो गया है। उपर्युक्त सावजी ने उसकी मरम्मत में
17000 रु. खर्च करने का निश्चय किया है। काम भी जोर शोर से जारी हो गया है। आपका
औदार्य इस प्रदेश में चिरकाल से प्रसिद्ध है। सरकार को चाहिए कि इसकी ओर ध्यान
देवे।''
• शुकलाल
प्रसाद पांडे की कविता 'तल्लाव के
पानी' की पंक्तियाँ हैं -
''गनती गनही
तब तो इहाँ ल छय सात तरैया हे,
फेर ओ सब मां बंधवा तरिया पानी एक पुरैया हे।
न्हावन छींचन भइंसा-मांजन, धोये ओढ़न चेंदरा के।
ते मा धोबनिन मन के मारे गत नइये ओ बपुरा के॥
पानी नीचट धोंघट धोंघा, मिले रबोदा जे मा हे।
पंडरा रंग, गैंधाइन महके, अउ धराउल ठोम्हा हे।
कम्हू जम्हू के साग अमटहा, झोरहातै लगबे रांधे,
तुरत गढ़ा जाही रे भाई रंहन बेसन नई लागे।''
• पानी-तालाब
के वैदिक संदर्भ पर भी दृष्टिपात करते चलें। वैदिक साहित्य में छोटे गड्ढे का जल-
स्रुत्य, नदी का जल-
नादेय और तराई की नदियों का जल- स्त्तुत्य, कुएँ का जल कूप्य तो
छोटे कुएँ का जल अवट्य कहा गया है। दलदली भूमि का जल सूद्य तो नहर का जल कुल्य
है। अनूप्य और उत्स्य, जलीय
स्थानों और जलस्रोतों से निकलने वाला जल है। बावड़ी का जल वैशंत, झील का जल हृदय तो
तालाब के जल के लिए सरस्य शब्द प्रयुक्त हुआ है।
• तालाब, उनसे जुड़ी मान्यताएँ
और एक-एक शब्दज के साथ पूरी कथा है, नमूने के लिए 'मामा-भांजा', 'सागर', 'बालसमुंद' और 'सरगबुंदिया'। तालाब के 'मामा-भांजा' नामकरण का कारण
बताया जाता है कि किसी भांजे ने अपने नाम से तालाब खुदवाने के लिए अपने मामा को
विश्वासपूर्वक जिम्मा दिया था, मामा ने साथ-साथ अपने नाम से भी एक तालाब खुदवा लेने के लिए
भांजे का सहयोग चाहा, भांजे ने
इसके लिए हामी भरी, तब मामा ने
छलपूर्वक तालाब खुदवाने के लिए निचले हिस्से में, जहाँ पानी की अधिक संभावना थी, अपने नाम से और
भांजे के लिए उथले स्थान का निर्धारण कर लिया। मौके पर पहुँचने से भांजे को स्थिति
का पता लगा, उसने इसे
नियति मानकर स्वीकार कर लिया, लेकिन काम पूरा होने के बाद ऊँचाई पर खुदे 'भांजा' तालाब में लबालब
पानी भरा, लेकिन
निचले हिस्से के 'मामा' तालाब सूखा रह गया, क्योंकि इसमें कोई
प्राकृतिक जल-स्रोत नहीं था। बिलासपुर के मामा-भांजा तालाब जोड़े के भांजा तालाब
पर अब आबादी बस गई है और मामा तालाब को ही मामा-भांजा तालाब कहा जाने लगा है, जिसमें आसपास के
घरों के निकास का गंदा पानी जमा होता है।साथ ही खल्ला्री, महासमुंद के पास एक
गाँव का नाम
ही मामा-भांचा (भांजा) है। इस गांव के एक छोर पर अंगारमोती देवता वाला
गधिया तरिया है, जिसके पास
देवता मामा-भांचा (भांजा) की मान्यता वाला उकेरा जोड़ा-पत्थर है। बताया
जाता है कि भूलवश मामा का बाण लग जाने से भांजे की मौत हो गई, ग्लानिवश मामा ने
भी अपनी इहलीला समाप्त कर ली, वही मामा-भांचा देवता हुए, अब पूजित हैं।
सागर,
नरियरा
ग्राम का विशाल तालाब है। इस तालाब में पारस पत्थर होने की किस्सा। बताया जाता है-
एक बरेठिन सागर तालाब में नहाने गई, वहाँ पैर के आभूषण, पैरी को दुरुस्त करने की जरूरत हुई, उसने घाट पर पड़ा
पत्थर लेकर ठोंक-पीट किया और वापस घर आ गई।घर में ध्यान गया कि उस पैरी में सुनहरी चमक है।
पूछताछ होने लगी। बरेठिन को तालाब वाली बात याद आई और यह बताते ही खबर जंगल की आग
की तरह पूरे इलाके में फैल गई कि नरियरा के सागर तालाब में पारस पत्थर है, खोज होने लगी, लेकिन सब बेकार।
बात अंगरेज सरकार तक पहुँची। कुछ ही दिनों में अंगरेज अधिकारी नरियरा आए, उनके साथ दो हाथी
और तालाब की लंबाई की लोहे की जंजीर थी। हाथियों के पैर में जंजीरबाँधी गई और दोनों हाथियों को तालाब के
आर-पार जंजीर को डुबाते हुए, तालाब की परिक्रमा कराई गई। जंजीर बाहर आई तो उसकी ढाई कड़ी
सोने की थी, लेकिन इसके
बाद भी उस पारस पत्थर को नहीं मिलना था ; तो वह नहीं मिला
और अब भी यह आस-विश्वास बना हुआ है। वैसे इस तालाब आबपाशी से खेतों से धान और बरछा
से गन्ना , सब्जियाँ सोना ही उगलती हैं। पारस पत्थर की
इससे मिलती-जुलती कहानी सिरपुर के रायकेरा तालाब के साथ भी जुड़ी है।

अब सरगबुंदिया, मतलब, सरग+बुंदिया, सरग=स्वर्ग और बुँदिया=बूँदें,
यानी स्वर्ग की बूँदें, अमृतोपम जल, ऐसा तालाब जिसका पानी साफ, मीठा हो।
भाषाशास्त्र में हाथ आजमाते और तालाबों की
खोज-खबर लेते यह मेरे लिए मुश्किल नहीं रह गया है। तालाबों की बात करते हुए अब मैं
लोगों को अपनी इस स्थापना को मौका बना कर सगर्व बताता, सरगबुँदियायानी पनपिया यानी जिस तालाब का पानी, पीने के लिए उपयोग होता है। एक दिन मेरी बातें सुनकर
किसी बुजुर्ग ने धीरे से बात सँभाली और मुझे बिना महसूस कराए सुधारा कि सरगबुँदिया में पानी का कोई सोता नहीं है, न भराव-ठहराव न
रसन-आवक, बस स्वर्ग
कीबूँदोंकीबरसात के भरोसे है। देशज भाषा का
सौंदर्य। जान गया कि अभी तालाबों पर जानकारियाँ ही जुटाना है, मेरी समझ इतनी नहीं
बनी है कि उनकी साधिकार व्याख्या करने लगूँ।
• डॉ. महेश
कुमार चंदेले ने रायपुर के नगरीय भूगोल के अपने अध्ययन में बताया है कि नगर के कुल
क्षेत्रफल का 7.90 प्रतिशत यानी 308.89 हेक्टेयर क्षेत्र तालाबों का है। रायपुर के भूगोलविद, प्रो. एन.के. बघमार
के रायपुर जिले के जल-संसाधन पर शोध प्रबंध में तत्कालीन (1988) जिले में 25935
तालाब आँकड़ा है।
वे स्पष्ट करते हैं कि छत्तीजसगढ़ में 35000 तालाब बताए जाते हैं, जबकि रिमोट सेंसिंग
से लगभग 64000 तालाबों का पता चलता है। उनके निर्देशन में श्री जितेन्द्र कुमार घृतलहरे ने 'रायपुर जिले के
ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों का भौगोलिक अध्ययन' शीर्षक से सन 2006 में शोध किया है।
• छत्तीसगढ़
में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
विभाग में रहे रामनिवास गुप्ता जी इन दिनों इंडियन वाटर वर्क्सय एसोसिएशन के अध्यक्ष
हैं (मुझे अजीब लगा कि डा. बघमार और श्री गुप्ता की आपस में कोई मेल-मुलाकात नहीं
है, दोनों
रायपुर में ही रहते हुए, एक-दूसरे
के काम से या नाम से भी
परिचित नहीं), उन्होंने 'छत्तीसगढ़ में
ताल-तलैये और देवालय, 21 वीं सदी
में जल', ''कटघरे में
हम'' शीर्षक से
पुस्तिका सन 2005 में प्रकाशित कराई है। इस पुस्तिका में तत्कालीन बिलासपुर संभाग
के तालाबों की जल संग्रहण क्षमता का अध्ययन के साथ मंदिर एवं वृक्षों की तालिका
बनाई गई है, यद्यपि कई
स्थानों पर आंकड़ों का जोड़ न होने और विसंगति से लगता है कि ये अनंतिम संख्या है, किन्तु अनुमान के
लिए ये आंकड़े पर्याप्त हैं। पुस्तिका के अनुसार 7802 ग्रामों में निर्मित 13381
तालाबों के जल भराव में 30 से 45 प्रतिशत तक कमी आई है। पुनः 13662 तालाबों पर
स्थित कुल 70964 वृक्षों में, आम-42916, पीपल-4200, बरगद-3539, नीम-3570, बबूल-3381, जामुन-589, खम्हार-400, सेमर-683, तेंदू-2775, महुआ-2929, अन्य-5982 हैं।
13662 तालाबों के पर स्थित कुल 6167 मंदिरों में 3791 शिव मंदिर, 1881 हनुमान मंदिर
और 495 अन्य2 मंदिरों के तत्कागलीन जिलेवार आँकड़े दिए गए हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने
पूरे छत्तीसगढ़ के तालाबों के आंकड़े भी इकट्ठे कराए हैं और स्वयं ने रतनपुर के
तालाबों का व्यापक सर्वेक्षण-अध्ययन किया है, यद्यपि यह अब तक कहीं प्रकाशित नहीं हुआ है।

पारम्पंरिक सामुदायिक जीवन का केन्द्र और प्रतिबिम्ब और तालाबों, उनकी पनीली यादों
में अब आधुनिक जीवन-शैली की जरूरतें परिलक्षित होने लगी हैं।
Mob.: +919425227484, email: rahulsinghcg@gmail.com
No comments:
Post a Comment