उदंती.com

Apr 16, 2014

उदंती.com, अप्रैल 2014

उदंती.com, अप्रैल 2014

जाती पाँती से बड़ा धर्म है
और धर्म से बड़ा कर्म है.
किसी कर्म से बड़ा मर्म है
लेकिन सब से बड़ा यहाँ यह छोटा- सा इंसान है
और अगर यह प्यार करे तो धरती स्वर्ग समान है
                   - नीरज



आवरण चित्र: राजेश वर्मा, रायपुर छत्तीसगढ़। एमबीए की डिग्री के बाद अपना स्वयं का व्यवसाय। राजेश को बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक रहा है परंतु उन्होंने कभी इसे प्रोफेशन के रुप में नहीं अपनाया। प्रकृति से उन्हें प्यार है जो उनकी फोटोग्रीफी में झलकती है। पेज नम्बर एक और दो पर प्रकाशित चित्र भी राजेश ने ही खींचे हैं। पर्यटन के शौकीन हैं अत: जब भी मौका मिलता है किसी खूबसूरत पर्यटन स्थल के लिए निकल पड़ते हैं और वहाँ अपनी फोटेग्राफी के शौक को पूरा करते हैं। 
मो. 9303344556, Email- rajraipur2003@gmail.com

1 comment:

  1. उद्दंती - एक बेहतरीन साहित्यिक पत्रिका के रूप में न केवल साहित्य की ऊंचाई सर करती है बल्कि सामाजिक सरोकार से भी कार्य करती है |
    डॉ. रत्ना जी के संपादन की कड़ी मेहनत अंतरात्मा को खुश कर देती हैं |
    बधाई |
    - पंकज त्रिवेदी
    संपादक
    विश्वगाथा त्रैमासिक हिन्दी पत्रिका
    सुरेंद्रनगर- गुजरात
    M. 09662514007
    vishwagatha@gmail.com

    ReplyDelete