उदंती.com

Oct 1, 2022

कविताः जीवन के अँधेरों में

 - रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

जीवन के अँधेरों में

बाधा बने घेरों में

सभी द्वारे दीपक जलाए रखना ।

 

खुशियाँ ही जग को मिलें

मुस्कान के फूल खिलें

थोड़ी-सी रौशनी बचाए रखना ।

 

इन नयनों की झील में

झिलमिल हर कन्दील में

प्यार के कुछ दीये, सजाए रखना ।

 

वही धरा का रोग हैं,

जो स्वार्थ-भरे लोग हैं

तनिक दूरी उनसे, बनाए रखना ।

3 comments:

  1. nilambara.shailputri.in06 October

    बहुत सुंदर, हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  2. Anonymous06 October

    संदेश देती बहुत सुंदर कविता। बधाई। सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete