उदंती.com

Feb 1, 2021

बाल कविताएँ

1. ताऊ जी की बुक स्टाल


-चक्रधर शुक्ल

ताऊ जी की बुक स्टाल

जेब में रखते चार रूमाल ।

एक रूमाल से मुँह को पोंछे

टाफी खाएँ फिर कुछ सोचें

मेज को साफ़ करें  दूजे से

फाइल छेद करें  सूजे से ।

तभी वहाँ  पर आ गई टोली

तुतली तुतली भाषा बोली

ताऊ जी ने बाल सँवारा

बच्चे माँग रहे गुब्बारा ।

इक बच्चे के लगी चपेट

वहाँ  तीसरा दिया लपेट

बच्चों की टोली मुस्काई

हँसकर सबने दौड़ लगाई ।

शीशा साफ़ करें  चौथी से

भक्ति भाव उपजे पोथी से

बच्चे बुक स्टाल में आएँ

फ्री में  गुब्बारा ले जाएँ।

2. स्वच्छ भारत 

कूड़ा -करकट मत फैलाओ

वसुन्धरा को स्वर्ग बनाओ ।

तन-मन अपना रखना स्वस्थ

हँसो ,हँसाओ  रहना मस्त 

जल-जंगल को बन्धु  बचाना

देश को अपने  स्वच्छ  बनाना ।

जन्मदिवस पर पेड़ लगाओ

जीवन की बगिया  महकाओ ।

जूट का थैला ले कर जाओ

पालीथीन में कुछ ना लाओ ।

मेरा सबसे है यह कहना

अच्छे,सच्चे बच्चे बनना ।

सम्पर्कः एल आई जी-1 सिंगल स्टोरी , बर्रा-6 कानपुर-208027 , मो-9455512337

No comments:

Post a Comment