उदंती.com

Sep 9, 2020

बाल कविता


पेड़ लगाओ

- चक्रधर शुक्ल

मम्मी मैं अपनी बगिया में
सुन्दर पेड़ लगाऊँगा,
बगिया को महकाऊँगा।
बेला, गुलाब, चम्पारानी
जब फूलेंगी, तब देखना
तितली, चिडिय़ाँ डाली-डाली
झूलेंगी तब देखना।
वातावरण बनेगा सुन्दर
पर्यावरण निराला
वन-उपवन हो सघन-
तो होगा, जीवन खुशियों वाला।
मम्मी, मैं अपनी बगिया में
गाऊँगा, मुस्काऊँगा,
सौ-सौ पेड़ लगाऊँगा।

No comments:

Post a Comment