उदंती.com

Mar 8, 2020

उठ आसमान छू ले

उठ आसमान छू ले
- सुदर्शन रत्नाकर
उठ आसमान छू ले
वह तेरा भी है
पंख फैला और
उड़ान भरने की हिम्मत रख
बंद दरवाज़े के पीछे आहें भरने
और
आँसू बहाने से कुछ नहीं होगा।
किवाड़ खोल और खुली हवा में
साँस लेकर देख
तुम्हारी सुप्त भावनाएँ जग जाएँगी
जिन्हें तुमने पोटली में बाँध कर
मन की तहों में छिपा कर रखा है।
उठ, स्वयं को जान
अपनी शक्ति को पहचान
इच्छाओं को हवा दो
चिंगारी को आग में बदलने दो
आँखें खोलो और
अपने सपनों को जगने दो।
उठ,पहाड़ को लाँघ ले, जहाँ
तुम्हारे सपनों के इन्द्रधनुषी
रंग बिखरे हैं।
जाग रूढ़ियों की दीवारें तोड़ दे
बढ़ा क़दम और
चाँद पर जाने की तैयारी कर
लाँघ जा वो सारी सीमाएँ
जो तुम्हारा रास्ता रोकती हैं।
कमतर मत आँक स्वयं को, उठ
फैला बाहें और उड़ने की तैयारी कर
नहीं तो जीवन यूँ ही
तिल -तिल जीकर निकल जाएगा।।

सम्पर्कः ई-29, नेहरू ग्राँऊड, फ़रीदाबाद 12100, मो. 9811251135

No comments:

Post a Comment