उदंती.com

Jan 18, 2013

आशा के फूल



आशा के फूल
- डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
1
वल्लरियाँ विश्वास की, हों आशा के फूल ।
नूतन वर्ष मनाइए , तज तृष्णा के शूल ।।
2
अनाचार का अन्त हो, सत्पथ का निर्माण ।
करें सुमंगल शारदा, कलम रचे कल्याण ।।
3
शीश चुनरिया सीख की, मन में मधुरिम गीत ।
बाबुल तेरी लाडली, कभी न भूले रीत ।।
4
खुशबू के मिस फूल ने, भेज दिया सन्देश ।
हाल हमारा पूछने, आओ तो इस देश ।। 
5
तितली ने छुपकर पढ़े ,सभी सुमन के पत्र ।
'सोच समझ उडऩा सखी, वन, उपवन सर्वत्र।।
6
सृजनहार नव वर्ष में, सिरजो ऐसा गीत ।
मन से मन सबके मिलें, बजे मधुर संगीत । ।
7
कल किरणों की कुहर से, हुई बड़ी तक़रार ।
धूप उमंगों -सी खिले, चहुँ दिशि हो उजियार  । । 

संपर्क: टॉवर-एच,मकान नं 604, प्रमुख हिल्स, छरवडा रोड,
वापी जिला- वलसाड (गुजरात)- 396191
Email- jyotsna.asharma@yahoo.co.in

No comments:

Post a Comment