उदंती.com

Sep 21, 2010

पिकासो के रोचक संस्मरण

हैसियत
पिकासो के दक्षिणी फ्रांस वाले भवन में आने वाले मेहमान यह देखकर अचंभित हो जाते थे कि भवन में कहीं भी किसी भी दीवार पर पिकासो के चित्र नहीं लगे थे।
किसी ने एक बार इस बारे में पिकासो से पूछा- 'कमाल है! आपके घर में आपके ही बनाये चित्र नहीं है! क्या आपको अपने बनाये चित्र अच्छे नहीं लगते?'
पिकासो ने कहा 'ऐसी बात नहीं है। मुझे मेरे चित्र बहुत प्रिय हैं लेकिन मैं उन्हें खरीदने की हैसियत नहीं रखता।'
www.hindizen.com से

No comments:

Post a Comment