उदंती.com

Jun 1, 2024

दो लघु कविताएँ

   - भीकम सिंह






1. निवेदन

क्या करूँ, क्या ना करूँ

जब कभी भी

सोचता हूँ ,

तो वहीं पहुँचता हूँ

ख़ुद ही ख़ुद से छुपकर ।

 

लेटी हैं जहाँ

मेरी मासूम आदतें

खलिहानों में,

मिट्टी के घरौंदों में

राह तककर ।

 

और गाँव से

करता हूँ निवेदन

कि भूले ना

मेरा बचपन

ताक़पे रखकर ।

000

2. बस यूँ ही

मैंने जब - जब

जिस - जिसके

जूते उठाए

तब- तब टूटा मैं ,

अन्दर तक ।

 

आत्म सम्मान को

जैसे मारते रहे

करते रहे क्षीण

राजनेताओं के,

बन्दर तक ।

 

आज सुख में

दु:ख भरे

स्मृतियों के पन्ने

पलटे जा रहा हूँ मैं,

अम्बर तक ।


8 comments:

  1. Anonymous03 June

    👏👏👏👏👏

    ReplyDelete
  2. Anonymous03 June

    अति सुंदर कविताएँ भीकम सिंह भाई साहब

    ReplyDelete
  3. Anonymous03 June

    बहुत ही सुन्दर लघु कविताएं !
    आपको हार्दिक शुभकामनाएं
    amit

    ReplyDelete
  4. Anonymous03 June

    अति सुंदर कविताएं ।
    आपको बहुत बहुत बधाई ।
    सरजीत सिह

    ReplyDelete
  5. Anonymous04 June

    बहुत सुंदर भावपूर्ण कविताएँ ।हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  6. Anonymous04 June

    सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete
  7. Anonymous04 June

    बचपन में अपनेपन की सुंगध से ये कविता महक रही है

    ReplyDelete

  8. बहुत सुंदर रचनाएँ...हार्दिक बधाई।
    कृष्णा वर्मा

    ReplyDelete