कहाँ घुसे चले आ रहे हो?- सरकारी शौचालय के बाहर खड़े जमादार ने अंदर घुसते हुए भद्र को रोकते हुए
कहा।
हाजत लगी है। -भद्र पुरुष ने जवाब दिया।
तुम ऐसे चुपचाप नहीं जा सकते। -जमादार ने
प्रत्युत्तर में बोला।
अरे भाई हाजत क्या ढिंढोरा पीटकर जाऊँ? अजीब बात करते हो। -भद्र पुरुष झुँझलाया।
मेरे कहने का मलतब है फोकट में नहीं जा सकते।
क्यों भाई ये सरकारी शौचालय नहीं है?क्या ये किसी की मिल्कियत है।
वो सब हमें नहीं मालूम, सूबे के हाकिम का आदेश है, आज से हाजत का दस रुपया
देना होगा। खुल्ला दस का नोट हो तो हाथ पर रखो, वर्ना दफा हो
जाओ।
भद्र पुरुष का मरोड़ के मारे बुरा हाल था। एक हाथ से पेट पकड़ वह दूसरे हाथ से जेब टटोलने लगा।
आभार उदंती टीम
ReplyDeleteबहुत ख़ूब।
ReplyDeleteसरकारी शौचालय पहले धरौ पैसा फिर काम दूजा...बढ़िया है
ReplyDeleteसंवेदनाओं की मौत का खुलासा करती लघुकथा👏👏
ReplyDeleteकटु सत्य
ReplyDeleteज़बरदस्त । लघुकथा लिखना तो कोई आप से सीखे।
ReplyDeleteबेहतरीन। बिना किसी किंतु-परन्तु के दो टूक बात कहती रचना।
ReplyDeleteएक सच्ची लघुकथा
ReplyDeleteबहुत बढ़िया विषय पर रचना कही है भाई जी। हार्दिक बधाई आपको।
ReplyDeleteबढ़िया ...सरकारी शौचालय नाम का ,असल में कुछ लोगों के लिए धंधा।
ReplyDeleteमैट्रो टायलेट भी बिना पैसा दिये आप उपयोग नहीं कर सकते। बधाई