उदंती.com

Jan 1, 2022

हाइकुः मन के पूरब में सूरज उगा


कमला निखुर्पा

1

रात ओढ़ाए

मोतियों की चादर

ठिठुरी धरा।

2

किससे कहे

कसक गलन की

जमें हैं सब।

3

ढूँढती रही

बर्फीली नगरी में

नेह की आँच।

4

सोया है जग

कोहरे से लिपट

रोया है कोई।

5

लम्बी है रात

कोई तो सुलगा दे

यादों की आग।

6

धरा के माथे

रवि नेह चुम्बन

पुलका मन।

7

स्वर्णिम हुई

कलरव कूजित

चारों दिशाएँ।

8

हारेगा शीत

मन के पूरब में

सूरज उगा।

7 comments:

  1. सुंदर सृजन 🌹🙏

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर हाइकु

    ReplyDelete
  3. "रात ओढ़ाए / मोतियों की चादर / ठिठुरी धरा।"
    "किससे कहे / कसक गलन की / जमें हैं सब।"
    - सुंदर हाइकु! हार्दिक बधाई!

    - डाॅ. कुँवर दिनेश, शिमला

    ReplyDelete
  4. हारेगा शीत

    मन के पूरब में

    सूरज उगा।
    अच्छे हाइकु बधाई।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर सृजन

    ReplyDelete
  6. अच्छा लगे ये हाइकु, बहुत बधाई

    ReplyDelete