उदंती.com

Jun 11, 2018

सूखी नदियाँ

सूखी नदियाँ
- रामेश्वर काम्बोज हिमांशु

सूखी नदियाँ
नीर नहीं पाएँगे
नीर न मिला
गाछ कहाँ हों हरे !
गाछ न हरे
नीड न बनाएँगे
नीड के बिना
पाखी बेचारे प्यारे
बोलो तो ज़रा
किस देश जाएँगे ?
निर्झर सूखे
कल -कल उदास
पाखी न कोई
अब आता है पास
रोता वसन्त
रो रहे हैं बुराँश
बचा- खुचा जो
लील गई आग है
हरीतिमा का
उजड़ा सुहाग है
बहुत हुआ,
अब तो जाग जाओ
छाँव तरु की
बूँद -बूँद नीर की
जीना है तो बचाओ।

सम्पर्कः सी-1702, जेएम अरोमा, सेक्टर-75, नोएडा- 201301 (उत्तरप्रदेश)

2- कंठ है प्यासा

- डॉकविता भट्ट

कंठ है प्यासा
पहाड़ी पगडंडी
बोझ है भारी
है विकट चढ़ाई
दोपहर में
दूर-दूर तक भी
पेड़ न कोई
दावानल से सूखे
थे हरे-भरे
पोखर-जलधारा
सिसके-रोए
ये खग-मृग-श्रेणी
स्वयं किए थे
चिंगारी के हवाले
वृक्ष -लताएँ
अब गठरी लिये
स्वयं ही खोजें
पेड़ की छाँव घनी
और पीने को पानी

सम्पर्कः FDC, PMMMNMTT, द्वितीय ताल, प्रशासनिक ब्लॉक- ll, हे... गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड- 246174

3- पेड़ों को मत काटो
-महेन्द्र देवांगन माटी
एक एक पेड़ लगाओ,
धरती को बचाओ ।
मिले ताजा फल फूल,
  पर्यावरण शुद्ध बनाओ।
मत काटो तुम पेड़ को,
पुत्र समान ही मानो।
इनसे ही जीवन जुड़ा है
रिश्ता अपना जानो।
सोचो क्या होगा अगर,
  पेड़ सभी कट जाएँगे?
कहाँ मिलेगी शुद्ध हवा,
तड़प- तड़प मर जाएँगे।
फल फूल और औषधि तो,
पेड़ों से ही मिलते हैं।
रहते मन प्रसन्न सदा,
बागों में दिल खिलते हैं।
पंछी चहकते पेड़ों पर,
घोसला बनाकर रहती हैं।
फल फूल खाते सदा,
धूप छाँव सब सहती हैं।
सबका जीवन इसी से हैं,
फिर क्यों इसको काटते हो।
अपना उल्लू सीधा करने,
लोगों को तुम बाँटते हो।
करो संकल्प जीवन में प्यारे,
एक एक वृक्ष लगाएँगे।
हरा भरा धरती रखेंगे,
जीवन खुशहाल बनाएँगे

सम्पर्कः पंडरिया (कवर्धा), छत्तीसगढ़, वाट्सएप नंबर- 8602407353

1 comment:

  1. मेरी रचना प्रकाशित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद महोदय ।
    कृपया इस नंबर पर सूचना दिया करें
    8602407353

    mahendradewanganmati@gmail.com

    ReplyDelete