उदंती.com

Feb 19, 2017

आए क्या ऋतुराज

      आए क्या ऋतुराज
                            - डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा

कैसी आहट -सी हुई, आए क्या ऋतुराज ?
मौसम तेरा आजकल, बदला लगे मिजाज।।1

अमराई बौरा गई , बहकी बहे बयार ।
सरसों फूली- सी फिरे, ज्यों नखरीली नार ।। 2

तितली अभिनन्दन करे,  मधुप  गा रहे गान।
सजी क्यारियाँ धारकर, फूल-कढ़े परिधान ।। 3

मोहक रंग अनंग के, धरा खेलती फाग ।
खिलते फूल पलाश के, ज्यों वन दहके आग ।। 4

टेसू , महुआ, फागुनी, बिखरे रंग हजार ।
धरा-वधू भी खिल उठी,  कर सोलह सिंगार ।। 5

फागुन ने मस्ती भरी, कण-कण में उन्माद ।
विरहिन का जियरा करे, अब किससे रियाद।। 6

देखी पीड़ा हीर की, रांझे का संताप ।
धीरे-धीरे बढ़ गया, दिन के मन का ताप ।। 7

आम, नीम सब मौन हैं, गुम सावन के गीत ।
खुशियों की पींगें नहीं, बिसर गया संगीत ।। 8

तीखे तेवर धूप के, उगल रहा रवि आग ।
चादर हरी सहेज ले, उठ मानव! अब जाग ।। 9

जब से अपने मूल का, छोड़ दिया है साथ ।
पर्णहीन तरु सूखता, रहा न कुछ भी हाथ ।। 10

धरती डगमग डोलती, कहती है कुछ बात ।
धानी चूनर छीन कर, मत करना आघात ।। 11

देखा दर्द किसान का, विवश धरा ग़मगीन ।
नहीं नयन में नीर है, नभ संवेदनहीन ।। 12

धुला-धुला आकाश है, सुरभित मंद समीर ।
सुभग, सुहानी शारदी, हरती मन की पीर ।। 13

झीनी चादर धुंध की, सिहरा सूरज भूप।
सिमटी,ठिठुरी झाँकती,यह सर्दी की धूप ।। 14

माटी महके बूँद से, मन महके मृदु बोल ।
खिडक़ी एक उजास की, खोल सके तो खोल ।। 15

मेरी ख़ुशियों में मिले, उनको ख़ुशी अपार।
ख़ुशियाँ उनकी माँगती, मैं भी सौ-सौ बार ।। 16

मन की माटी पर लिखा, जब से उनका नाम।
खुशियों की कलियाँ खिलीं, महकी सुबहो-शाम।। 17

फूलों -बसी सुगंध ज्यों,वीणा में झंकार।
दिल में धडक़न-सा रहे, सदा तुम्हारा प्यार ।। 18

तेरा  जब से है मिला, नेह-भरा सन्देश।
आँखों से छलकी खुशी, धर मोती का वेश ।। 19

पुरवा में पन्ने उड़े, पलटी याद -किताब ।
कितना मन महका गया, सूखा एक गुलाब ।। 20

दर्द,महफिलें याद कीं, खुशियों के  अरमान ।
मुट्ठी भर औक़ात है, पर कितना सामान ।। 21

सह जाएँगे साथिया, पत्थर बार हज़ार ।
बहुत कठिन सहना मगर, कटुक वचन के वार ।। 22

नयन दिखे नाराज-से, हुई नयन से बात
पिघल गया मन मेघ-सा, खूब हुई बरसात ।। 23

तीखे,कड़वे बोल का, गहरा था आघात ।
मरहम-सा सुख दे गई, तेरी मीठी बात ।। 24

सम्पर्कः एच-604 , प्रमुख हिल्स, छरवडा रोड, वापी-396191, ज़िला- वलसाड (गुजरात), 

2 comments:

  1. सुन्‍दर सरस दोहे !

    ReplyDelete
  2. सभी दोहे एक से बढ़कर एक हार्दिक बधाई आपको

    पुरवा में पन्ने उड़े, पलटी याद -किताब ।
    कितना मन महका गया, सूखा एक गुलाब ।।




    ReplyDelete