उदंती.com

Oct 15, 2008

हो जाइए खुश!

हो जाइए खुश!

एक नई स्टडी में नतीजे के तौर पर यह बात कही गई है कि अगर आपको कुछ शब्दों की स्पेलिंग नहीं आती तो इसका मतलब है कि आप जरूरत से ज्यादा होशियार हैं। ब्रिटेन में कॉलिंस डिक्शनरी के लिए रिसर्च करने वालों ने अपनी स्टडी में पाया कि जो लोग अक्सर शब्दों की स्पेलिंग को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं, असल में वे ज्यादा पढ़े-लिखे और जानकार होते हैं।

कॉलिंस डिक्शनरी के मैनिजिंग डायरेक्टर इयान बरुक्स का कहना है कि ऐसा तब होता है जब लोगों को भाषा के नियमों की जानकारी तो होती है लेकिन वे उसका इस्तेमाल गलत करते हैं। अपनी इस अनोखी रिसर्च में शोधकर्ताओं ने हजारों डॉक्युमेंट को एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से गुजारा था। इस सॉफ्टवेयर ने गलत स्पेलिंग वाले शब्दों को छांट कर अलग कर लिया था।

तो यदि आप गलत स्पेलिंग लिखते हैं तो खुश हो जाईए क्योंकि आप तो होशियार हैं!

1 comment:

  1. लिजीये हम खुश हो गये !!

    ReplyDelete