उदंती.com को आपका सहयोग निरंतर मिल रहा है। कृपया उदंती की रचनाओँ पर अपनी टिप्पणी पोस्ट करके हमें प्रोत्साहित करें। आपकी मौलिक रचनाओं का स्वागत है। धन्यवाद।

Mar 1, 2022

ग़ज़ल- रंग- बिरंगा फाग

 
- निधि भार्गव मानवी 
( गीता कालोनी, ईस्ट दिल्ली )

फागुनी ऋतु आ गई हिय जागता अनुराग है ।

तन बदन में घोलता रस रंग- बिरंगा फाग है ..

भावनाएँ जोर करतीं हो रहा मदहोश मन ।

पाँव थामे से न थमते, मन की भागम भाग है ..

हैं पिया परदेश जिनके उनके जी की क्या कहूँ ।

बिरहनों के हिय में इक विरह की आग है ।

क्यूँ गगन में चाँद तारे कर रहे अठखेलियाँ ।

दिल जलाती रात काली, हसरतों में दाग है ।

आएगा मेहमान कोई घर हमारे आज फिर ।

भोर से ही नित मुँडेरी बोलता यह काग है ।


1 comment:

भगत सिंह राणा ' हिमाद ' said...

बहुत सुन्दर सृजन वाह